झारखंड: रेड के दौरान आरोपी के 80 वर्षीय पिता की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस वालों को बनाया बंधक

झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के रोड़ो इस्लामपुर गांव में देर रात रेड डालने आई पुलिस खुद मुश्किल में पड़ गई। दरअसल, पुलिस की टीम वांछित अपराधी कालू के आवास पर छापा मारने के लिए भारी दल-बल के साथ उसके घर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन इस दौरान आरोपी के 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद वहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को बंधक बना लिया।

प्रथमदृष्टया बुजुर्ग की मौत में पुलिस की संलिप्तता नहीं: खूंटी एसपी
खूंटी के एसपी अमन कुमार ने कहा कि झारखंड के खूंटी में  वांछित अपराधी कालू के आवास पर  छापेमारी के दौरान उसके परिवार के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी की कार्रवाई की मजिस्ट्रियल जांच होगी। प्रथमदृष्टया-वरिष्ठ नागरिक की मौत में पुलिस की संलिप्तता नहीं पाई गई है।

दरवाजा जबरदस्ती तोड़ घर में घुसी पुलिस: परिजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिजनों ने आरोप लगाया है कि छापेमारी के  दौरान पुलिस उनके घर के तीन दरवाजे को जबरदस्ती तोड़कर अंदर आई। घर में इजहार की पत्नी, बच्चे, पिताजी और अन्य सदस्य मौजूद थे। बच्चे डर गए थे। वहीं आरोपी कल्लू के पिता की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here