झारखंड: गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध के बाद प्रशासन अलर्ट, छापेमारी जारी

झारखंड में बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश पर पूरे राज्य में निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध लागू होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रशासन की सख्ती, जगह-जगह छापेमारी
गुटखा और पान मसाला पर प्रतिबंध के बाद प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। रांची जिले में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 और कोटपा 2003 के तहत जांच दल लगातार छापेमारी कर रहा है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपर बाजार, महावीर चौक, मारवाड़ी कॉलेज एवं लेक रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 22 प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जिनमें से 7 खाद्य प्रतिष्ठान थे।

मिठाई, पेड़ा, लड्डू, बुंदिया, गाजा जैसी खाद्य सामग्रियों की जांच की गई और दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने एवं अखाद्य रंगों का उपयोग न करने की सख्त चेतावनी दी गई। खाद्य लाइसेंस नहीं दिखाने पर तीन दुकानों को नोटिस जारी किया गया, जबकि कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघन पर संबंधित दुकानदारों से कुल 1400 का जुर्माना वसूला गया।

दुकानदारों को कड़ी चेतावनी
निरीक्षण के दौरान सभी खाद्य सामग्री विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि वे निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला का विक्रय न करें। यदि किसी दुकान में प्रतिबंधित पदार्थ की बिक्री पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन, टोबैको कंट्रोल सेल के डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट सुशांत कुमार, खाद्य सुरक्षा कार्यालय के कर्मी शिवनंदन यादव एवं सजल श्रीवास्तव के साथ कोतवाली थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here