झारखंड सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी के सामने नहीं हुए पेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गए ED के नोटिस पर झारखंड में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. नोटिस मिलने के बाद  मुख्यमंत्री ने यूपीए विधायक दल के साथ बैठक की. बैठक में यूपीए के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. बैठक के बाद मंत्री और विधायकों ने कहा कि गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ED दफ्तर नहीं जाएंगे. क्योकिं उनका छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहले से निर्धारित कार्यक्रम है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के विकास कार्यों से घबरा गई है. इसलिए सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है. वहीं, 11 नवंबर को बुलाए गए विशेष सत्र पर भी मंत्रियों ने कहा कि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को लेकर सरकार ने जो फैसले लिए हैं उसे विशेष सत्र में पारित करेगी.

वहीं, रांची में आज बड़ी संख्या में JMM कार्यकर्ता जुटेंगे. ED के नोटिस से जेएमएम आक्रोशित है. माना जा रहा है कि झारखंड के सभी जिलों से कार्यकर्ता रांची पहुंच सकते हैं. इसके बाद ED ऑफिस, राजभवन और बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा में 2 हजार जवानों को तैनात किया गया है. हालांकि कार्यकर्ताओं के रांची आने की किसी भी नेता ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

आपको बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने अवैध खनन और मनी लांड्रिंग केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. जिसके बाद से ही इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. खासकर जेएमएम और बीजेपी इस पूरे मामले में आमने सामने आ गई हैं. दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी भी हो रही है. खासकर जेएमएम और बीजेपी आमने सामने आ गई है. जेएमएम ने ईडी की कार्रवाई को बदले की भावना से जोड़ा है. साथ ही ईडी के खिलाफ कोर्ट जाने की भी बात कही है. ईडी सूत्रों की मानें तो यह समन मंगलवार की देर रात विशेष दूत से भेजा गया है. इसके बाद  सीएम ने साहिबगंज के पतना में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने ईडी की कार्रवाई को सही बताते हुए सीएम सोरेन को भेजे गए समन का समर्थन किया है. मधु कोड़ा ने कहा है कि जो भी आरोपी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है मामला?
सीएम सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर आरोप
अवैध खनन में शामिल होने का गंभीर आरोप
42 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला
रिम्स में भर्ती के दौरान पंकज का अधिकारियों को धमकाना
CM के नाम पर अधिकारियों को कार्रवाई करने से रोका 
छापेमारी के दौरान ED को पंकज के घर से मिला लिफाफा
लिफाफे में CM सोरेन के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक मिला ! 
दो चेक पर मिले थे हस्ताक्षर, राशि का नहीं था जिक्र !
आरोपी प्रेम प्रकाश ने राजनीतिक संबंधों की बात स्वीकारी 
प्रेम प्रकाश के घर से मिली थी दो A-47 और 60 कारतूस
आरोपी IAS पूजा सिंघल को खनन विभाग में किया था नियुक्त
गिरफ्तार CA सुमन कुमार ने पूजा सिंघल का लिया था नाम
बरामद 17.49 करोड़ रु. में अधिकांश पूजा सिंघल के माध्यम से मिले  
इन सभी मुद्दों से जुड़े सवाल CM सोरेन से पूछ जा सकते हैं.
कुछ बड़े अफसरों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है ED.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here