झारखंड के गढ़वा में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है। गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि रंका थाना क्षेत्र में एक पटाखा दुकान में आग लगने से तीन नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दुकान के बाहर पटाखे रखे हुए थे। आग लगने पर बच्चे और दुकान मालिक घबराकर दुकान के अंदर चले गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आग लगने का ही मामला प्रतीत होता है। हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि देने के लिए प्रावधानों के अनुसार कदम उठा रहा है।
पुलिस के बताया कि यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में हुई। गढ़वा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक पांडे ने बताया कि पटाखे की एक दुकान में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। रंका के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रोहित रंजन सिंह ने बताया कि आग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उस समय लगी, जब दुकान में लकड़ी के एक मंच पर पटाखे बेचे जा रहे थे।
आग लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं
उन्होंने कहा, ‘हम घायलों को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।’
जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा: सोरेन
इस बीच राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘गढ़वा के रंका प्रखंड में पटाखे की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत की दुखद खबर मिली। ‘मरांग बुरु’ (आदिवासियों के सर्वोच्च देवता) दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं: गंगवार
राज्यपाल गंगवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में आग लगने की घटना और उसमें हुई मौतें दिल दहला देने वाली हैं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’