झारखंडः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमित नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को ही दिल्ली से वापस आने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ उनके पीए की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाबूलाल मरांडी का दुमका दौरा स्थगित हो गया है। बाबूलाल मरांडी दरअसल चार दिवसीय दौरे पर 26 से 30 सितंबर तक दुमका दौरे पर जाने वाले थे।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से मैं जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा और पुनः जनसेवा में जुट जाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here