झारखंड: हेमंत सोरेन ने यूपीए विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपने आवास पर UPA विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस पर (ईडी का समन) सीएम सलाह ले रहे हैं। कल रायपुर में उनका एक कार्यक्रम है जिसके बाद हम देखेंगे कि सीएम जाएंगे या नहीं। हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। 

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सोरेन (47) से गुरुवार को सुबह 11 बजे रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

इस बीच सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। वह राजनीतिक रूप से उनका सामना नहीं कर सकती। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन ने ट्वीट किया कि हमारे विपक्ष के अनुरोध पर हमें भी बुलाया गया है। ईडी कितनी ताकतवर है यह दिखाने की कोशिश की गई है। लोग उन्हें प्रत्येक साजिश का जवाब देंगे।

ईडी ने इससे पहले सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य लोगों स्थानीय बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को इस मामले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने दावा किया है कि उसने राज्य में अवैध खनन के अपराध से अर्जित धन का पता लगा लिया है, जो अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

ईडी ने अवैध खनन और जबरन वसूली की कथित घटनाओं से जुड़े मामले में आठ जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों से जुड़े 19 परिसरों पर छापा मारा था, जिसके बाद मामले की जांच आरंभ हुई। इन जगहों में झारखंड में साहिबगंज, बरहैट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here