झारखंड: कांग्रेस विधायक के घर पर आयकर का छापा दूसरे दिन भी जारी

आयकर विभाग की तरफ से झारखंड से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह के आवास पर की गई छापेमारी शनिवार को दूसरे दिन भी जारी है। विधायक के रांची और पटना स्थित घर पर आयकर अफसरों का डेरा है। हालांकि, इस मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि वह सरकार की ओर से भेजी गई केंद्रीय एजेंसियों से डरती नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के यह कदम झारखंड में लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हैं और यह सफल नहीं होंगे। 

गौरतलब है कि जयमंगल सिंह के अलावा आयकर विभाग ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर भी छापेमारी की थी। इन दो नेताओं के साथ कुछ और कोयला कारोबारियों के परिसर पर भी छापेमारी की। इस छापेमारी के साथ ही भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग गरमा गई। झामुमो और कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूछा कि सत्ताधारी पार्टी को जांच से परहेज क्यों है? 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की ने अपने विधायकों के खिलाफ आयकर की छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया और कहा, ‘‘हम किसी से डरने वाले या झुकने वाले नहीं हैं चाहे कितने भी छापे पड़ जाएं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने और गिराने का काम किस प्रकार किया जा रहा है, सभी देख रहे हैं।

राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘ जिस प्रकार सिर्फ गैर-भाजपा शासित राज्यों को निशाना बनाया जा रहा है यह कहीं से भी उचित नहीं है। लेकिन जनता सब देख रही है और इसका परिणाम भाजपा को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।’’ दूसरी ओर विधायक अनूप सिंह ने कहा कि वह छापेमारी में आयकर विभाग को पूरा सहयोग दे रहे हैं, लेकिन यह कार्रवाई उन्हें सिर्फ डराने के लिए की जा रही है।

सिंह ने कहा कि अगस्त में उन्होंने अपनी ही पार्टी के तीन विधायकों के पचास लाख रुपये की नकदी के साथ कोलकाता में गिरफ्तार होने के बाद रांची में उनके खिलाफ राज्य की हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दूसरी ओर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने गुजरात दंगों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल का सामना किया और उफ तक नहीं किया, तो आज जब केंद्रीय एजेंसियां अपना कानूनी दायित्व निभाती हैं तो विपक्षी कांग्रेस और झामुमो इतना शोर क्यों मचाते हैं?’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here