झारखंड: छापेमारी के दौरान नवजात की मौत मामले में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

झारखंड के गिरिडीह जिले में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के जूतों से कुचलकर एक शिशु की मौत के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

एक अधिकारी ने बताया है कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और नवजात के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बच्ची के साथ यह घटना देवरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कोशोडिंगी गांव में बुधवार तड़के हुई, जब पुलिस की एक टीम दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक घर गई थी।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। प्रभारी कार्यवाहक थाना अधिकारी को भी पुलिस लाइन से अटैच दिया गया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चार दिन के शिशु की तिल्ली फटने का जिक्र है। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा, ‘हमने इस संबंध में उचित वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों की एक टीम से विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगी है। आगे की जांच जारी है। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’   

गिरिडीह एसपी ने बुधवार को कहा था कि बुधवार को कहा था कि चार से पांच पुलिसकर्मी मृतक नवजात के दादा भूषण पांडे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराने गए थे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए थे। वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा करते हुए दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मियों ने तड़के 3.20 बजे उसके घर पर छापा मारा और उन्होंने बल प्रयोग करके दरवाजा खोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here