झारखंड:कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

झारखंड की पलामू पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात कोढ़ा गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनको संरक्षण देने के लिए एक महिला सहित उनके दो स्थानीय सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने उनके पास से 20,000 रुपये, दो चोरी की मोटरसाइकिल, अलकुशी पाउडर के 37 छोटे पैकेट, वाहनों की खुली डिकी तोड़ने के उपकरण और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

भागने में सफल रहा मुखिया
आगे पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरोह का सरगना भागने में सफल रहा उसको पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। चंदन सिन्हा ने कहा कि झारखंड के अलावा गिरोह के सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में मामले दर्ज हैं। 

उन्होंने कहा कि पांच में से एक महिला और एक पुरुष पनकी के स्थानीय निवासी थे और इनको आरोपियों के साथ आश्रय प्रदान करने और उनके साथ दोस्ती करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया था। लूट और स्नैचिंग की दो हालिया घटनाओं की जांच के दौरान, पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से गिरोह के सदस्यों की पहचान की। इनमें कोड़ा  गिरोह के सदस्य थे।

पीछा कर चुराते थे पैसा
गिरोह के तौर-तरीकों को समझाते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सदस्य बैंकों से पैसे निकालने वाले लोगों का पीछा करते थे और उनको रुपयों को वाहनों में से तोड़-फोड़ कर चुराते थे। किसी किसी जगह अलकुशी पाउडर छिड़कते थे।

सिन्हा ने बताया कि गत 10 दिसम्बर को पांकी में भारतीय स्टेट बैंक के पास मस्जिद चौक से रिजवानुल हक अंसारी द्वारा बैंक से निकाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 90000 (नब्बे हजार रुपये) दिन के करीब ढाई बजे अज्ञात अपराधियों ने डिक्की तोड़कर चोरी कर लिये थे।

इसके बाद गत 23 दिसम्बर को स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) पांकी से ही किरण देवी जब 40000(चालीस हजार) रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थीं उसी समय ग्राम मझौली शिव मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उससे रुपये, पासबुक , आधार कार्ड, मोबाईल फोन आदि छीन लिया था।

पूछताछ में तीनों अपराधियों ने बताया कि इनका सरगना बासुदेव नट (पकड़े गए राहुल यादव एवं सुनील नट का ससुर) है, जो ठिकाना बदल बदल कर करीब 3-4 वर्ष से पाँकी, डालटनगंज, गढ़वा एवं अन्य जगह में रह रहा था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कटिहार के दीपक कुमार यादव (38 वर्ष) और राहुल यादव (25), छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सुनील नट (27), पलामू जिले की रिंकी देवी (40), कृत सिंह (35) रूप में की गई है। अब पुलिस को गिरोह के मुखिया की तलाश है इसकी छानबीन चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here