झारखण्ड : तीन बच्चों के साथ महिला ने रेलवे लाइन पर की आत्महत्या

पलामू जिला के शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत निमिया में महिला ने तीन बच्चों के साथ रेलवे लाइन में आत्महत्या कर ली। महिला का पहचान मनिता देवी के रूप में की गयी है। उसके तीन बच्चों का शव भी पटरी मिला है जिसमें दो बेटी एक बेटा शामिल है। आत्महत्या बिस्फुटा के 288 पोल संख्या के पास हुई है।

पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। महिला के बच्चों की उम्र तीन से सात वर्ष के बीच बताई जा रही है। तीनों बच्चे के साथ उसकी आत्महत्या कई इशारे कर रही है लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दे रही। पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से महिला को फोन पाया। फोन से मृत महिला की बहन से संपर्क किया गया, उसने बताया कि आज सुबह ही वह ससुराल से लड़कर घर से निकल गयी थी। झगड़े की वजह क्या थी इसका अबतक पता नहीं चल सका है। मृतक महिला के ससुराल वालों को भी उसके मौत की खबर दे दी गयी है। महिला और बच्चों का पहचान हरिहरगंज के खड़गपुर गांव के रहने वाले रवि सिंह की पत्नी और बच्चों के रूप में हुई है। महिला का मायके सतबरवा थानाक्षेत्र के एकता गांव में है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद ही हम इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया दे सकेंगे। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है, आसपास के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है । किसी ने इस हादसे को देखा हो तो उससे भी पूछताछ की जा रही है। बच्चों के शव के आसपास खाने के सामान बिस्किट और मिक्सचर बिखरे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा कि महिला ने रेलवे ट्रैक पर ही बच्चों को यह खाने के लिए दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here