झारखण्ड: सीएम सोरेन से युवा इंडिया ट्रस्ट की टीम ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से आज युवा इंडिया ट्रस्ट की टीम ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री को बताया कि रांची के ओरमांझी इलाके में वे गरीब बच्चियों के लिए शिक्षा, जीवन कौशल (लाइफ स्किल) और फुटबॉल प्रशिक्षण से जुड़े कार्यक्रम चला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार राज्य की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य की बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए हर जरूरी सुविधा और प्रोत्साहन दिया जाएगा।

खेलों के प्रति बच्चों का लगाव, सरकार दे रही समर्थन
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के बच्चे-बच्चियों में खेलों के प्रति गहरी रुचि है। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। हर पंचायत में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं और खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की पहचान खेलों के क्षेत्र में तेजी से बन रही है। सिमडेगा और खूंटी जैसे दूर-दराज के इलाकों में बच्चे कम संसाधनों के बावजूद हॉकी और फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार फुटबॉल की बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना पर भी काम कर रही है।

बच्चियों से सीधा संवाद, सीखे जीवन के मूल मंत्र
मुख्यमंत्री ने फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रही बच्चियों से सीधा संवाद किया और उनके अनुभवों को जाना। बच्चियों ने बताया कि ट्रस्ट से जुड़ने के बाद उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। कुछ बच्चियां देश-विदेश में फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चियों को सलाह दी कि ऊंची उड़ान भरनी है तो बड़े सपने जरूर देखें। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने लक्ष्य पर ध्यान देकर मेहनत करनी चाहिए।

600 बच्चियां ले रही फुटबॉल ट्रेनिंग, नया कैंपस भी बनेगा
ट्रस्ट के निदेशक श्री फ्रांज गैसलर ने बताया कि ओरमांझी में तीन प्रमुख कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्कूल, फुटबॉल ट्रेनिंग और लाइफ स्किल वर्कशॉप्स। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन भी इन कार्यक्रमों में सहयोग कर रहा है। करीब 600 बच्चियों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है और यहां की कई बच्चियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुकी हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि ट्रस्ट खूंटी जिले में एक नया कैंपस शुरू करने की योजना बना रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर ट्रस्ट के निदेशक श्री फ्रां गैसलर, चाइल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर निहारिका, युवा स्कूल की प्रिंसिपल श्रुति, लाइफ स्किल प्रोग्राम की को-ऑर्डिनेटर अंकिता और कई बच्चियां मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here