राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. वो सीपी जोशी की जगह लेंगे. इसके राधा मोहन दास राजस्थान के प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं, विजय रहाटकर को सह प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.
सीएम भजन लाल शर्मा ने दी बधाई
सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ.”
दो बार रह चुके हैं विधायक
मदन राठौड़ दो बार विधायक भी रह चुके हैं. राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बधाई देते हुए कहा, “माननीय राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़ जी को भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में संगठन विस्तार के साथ जनसेवा के नए आयाम स्थापित करेगी.”
वसुंधरा की सरकार में रहे उप सचेतक
पाली जिले की सुमेरपुर सीट से विधायक रह चुके मदन राठौड़ के पास संगठन का अनुभव है. वो घांची जाति से आते हैं. साल 2013 से 2018 तक वसुंधरा राजे की सरकार में वो उप सचेतक की भूमिका निभा चुके हैं.
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा, “संसद (राज्यसभा) में मेरे सहयोगी और पूर्व में राजस्थान विधानसभा में भी मेरे सहयोगी रहे अत्यंत स्नेही वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर अनंतकोटि बधाई, अशेष शुभकामना…! आपके नेतृत्व में भाजपा सफलता के नए आयाम स्थापित करे ऐसी हार्दिक मंगलकामना करता हूं, सफलतम कार्यकाल की अग्रिम शुभकामना. “