जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार,कहा- BJP को मिले साधु-संतों का साथ

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 120 दिनों की भारत यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की है. उन्होंने हरिद्वार में गायत्री परिवार से आशीर्वाद लेने आया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भारत की यात्रा पर निकला हूं. 120 दिनों की यात्रा की शुरुवात हरिद्वार से हो रही है. इसके लिए गायत्री परिवार से आशीर्वाद लेने आया हूं. राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 दिन हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गायत्री परिवार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पहुंचे. जहां गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद रहे. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा गायत्री परिवार से उनका रिश्ता बहुत पुराना है. उन्होंने यहां दीक्षा भी ली है. आज वह यहां संत महात्माओं का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं, क्योंकि उनकी अध्यक्ष बनने के बाद भारत यात्रा शुरू हो रही है.

इसके बाद जेपी नड्डा निरंजनी अखाड़ा पहुंचेंगे. अखाड़ा परिषद प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. संत महात्माओं के साथ कई मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे. साल 2021 के महाकुंभ को सफल बनाने को लेकर साधु महात्माओं से आशीर्वाद लेंगे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here