भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. सामने आया है कि, उनके कार्यकाल का विस्तार पहले ही दिया जा चुका था, उसी प्रस्ताव को आज रविवार को मंजूरी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ाया गया है.
सामने आया है कि, जून 2024 तक जेपी नड्डा के अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने के बीजेपी संसदीय बोर्ड के पिछले साल के फैसले का रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय परिषद ने अनुमोदन किया है. इसके साथ ही जेपी नड्डा को बड़े फैसले लेने को भी अधिकृत किया गया जिसका अप्रूवल बाद में संसदीय बोर्ड से ले सकते हैं.