एक बार फिर स्थगित हुई जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के आयोजन को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- jpsc.gov.in पर अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा जो पहले 12 सितंबर को होने वाली थी, उसे पुनर्निर्धारित किया गया है। अब जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी।


तीसरी बार स्थगित हुई जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू में 2 मई को आयोजित होने वाली थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। जिसके बाद 12 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई लेकिन अब परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक कुछ कारणों की वजह से परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। 


आयोग द्वारा यह परीक्षा 245 पदों को भरने के लिए होगी आयोजित
झारखंड लोक सेवा आयोग ने फरवरी, 2021 में संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 245 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कुल रिक्तियों में से 44 डिप्टी कलेक्टर पद के लिए, 40 पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए, 16 जिला समन्वयक पद के लिए, 2-2 जेल अधीक्षक और सहायक निदेशक पद के लिए, 65 सहायक नगर आयुक्त पद के लिए, 41 झारखंड शिक्षा सेवा II के लिए हैं। वहीं जूनियर रजिस्ट्रार पद के लिए 10, सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए 6, योजना अधिकारी पद के लिए 9 और प्रोबेशन अधिकारी पद के लिए 17 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित किया है कि परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here