कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

शामली। जिले में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी विरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल में जनपद के दूसरे ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस प्लांट से 1000 मरीजों को बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई मिल सकेगी।

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बाद शामली जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। गुरुवार को कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी और एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर और बटन दबाकर शुभारंभ किया। सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि करोना काल में ऑक्सीजन की कमी से मौतों के मामले बढ़े थे, जिसके बाद सांसद और विधायक निधि से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए गए थे। जिनको फिलहाल शुरू किया जा रहा है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तीसरी संभावित लहर में ऑक्सीजन की कमी से मौतों को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here