डेढ़ साल बाद ट्विटर पर हुई कंगना रनौत की वापसी

बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रणौत इन दिनों अपनी आगामी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन आज अभिनेत्री के चर्चा में आने की वजह उनका ट्विटर अकाउंट है। दरअसल, कंगना रणौत की डेढ़ साल बाद ट्विटर पर वापसी हो गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर लोगों को दी है। 

अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट पिछले साल निलंबित कर दिया गया था, लेकिन अब क्वीन की माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वापस हो गई है। कंगना ने हाल ही में अपनी टीम द्वारा प्रबंधित एक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कर ट्विटर पर अपनी वापसी का एलान किया है। अभिनेत्री के इस एलान से सभी फैंस बहुत खुश हैं। कंगना ने अपनी टीम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी को नमस्कार, यहां पर वापस आना अच्छा लग रहा है।’ कंगना रणौत के फैंस लगातार अभिनेत्री के ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। 

कंगना रणौत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर बीते दिनों भी काफी चर्चा में रही थीं। दरअसल, ट्विटर की कमान  टेस्ला प्रमुख एलन मस्क द्वारा संभाले जाने के बाद कंगना रणौत ने उम्मीद जताई थी कि वह जल्द ही ट्विटर पर वापसी कर सकती हैं और वैसा ही हुआ। इतना ही नहीं कंगना ने एलन मस्क की तारीफों के पुल भी बांधे थे। आपको बता दें, कगंना पिछले एक साल से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लोगों से जुड़ी हुई थीं। क्योंकि 9 मई 2021, को अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट ज्यादा विवाद होने के बाद ब्लॉक कर दिया गया था। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रणौत ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग खत्म की है। फिल्म के नाम से ही सबको अंदाजा हो गया होगा कि यह देश की अबतक की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना ‘इमरजेंसी’ पर आधारित है। ‘इमरजेंसी’ में कंगना रणौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ अभिनेत्री इसका निर्देशन भी अभिनेत्री ने ही किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here