कंगना पहुंची मुंबई, बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

मुंबई: शिवसेना के साथ विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और विरोधियों, दोनों पक्षों की भीड़ है। यहां उन्हें एयरपोर्ट से घर पर एस्कॉर्ट करने के लिए करणी सेना भी मौजूद है। इससे पहले शिवसेना शासित बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) की टीम ने कंगना रनौत के बांद्रा स्थित दफ्तर में ‘अवैध निर्माण ‘ को गिरा दिया था। हालांकि, फौरी तौर पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दफ्तर को तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगी दी है।

मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का समर्थन किया
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का समर्थन किया है। सारंग ने कहा है कि जिस तरह से कंगना पर अत्याचार हो रहा है उसे देखकर बाला साहब ठाकरे की आत्मा दुखी होगी। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के लड़के के कहने पर कंगना पर जांच बैठाई गई है। मैं उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देता हूं। 

सारंग ने कहा कि भाजपा नेता नारायण राणे की बात अगर सच है तो सुशांत राजपूत मामले में आदित्य ठाकरे लिप्त हैं। इस मामले की जांच कराई जाए और आदित्य ठाकरे से इस्तीफा लिया जाए। 

एयरपोर्ट के बाहर कंगना के समर्थकों और विरोधियों का प्रदर्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें सुरक्षाबलों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट के बाहर कंगना के समर्थकों और विरोधियों का प्रदर्शन जारी है। 

बीएमसी का नोटिस अवैध: कंगना के वकील
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में दाखिल हुए। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था। 

मुंबई पहुंची कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई है। उनके साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी हैं।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाए
कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गैर जरूरी बताया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई से अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर मिल गया है। मुंबई में अन्य अवैध निर्माण हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को ये बात मालूम है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है, लेकिन आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए।  

मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा हुई कड़ी
मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत थोड़ी देर में यहां पहुंचने वाली हैं। एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना
कंगना रनौत के समर्थन में करणी सेना उतर गई है। करणी सेना के कार्यकर्ता उन्हें सुरक्षा देने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह उन्हें घर से लेकर बाहर आने-जाने तक सुरक्षा प्रदान करेंगे। हालांकि, कंगना को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। 

हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई
कंगना रनौत के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर की जा रही बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, इस मामले पर कल दोपहर तीन बजे फिर से सुनवाई होगी। 

अठावले ने कहा, मुंबई पहुंचने पर हम कंगना को सुरक्षा देंगे


कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ‘मूवी माफिया’ से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और वह चाहेंगी कि उन्हें या तो गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से या केंद्र सरकार से सुरक्षा मिले। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) मुंबई पहुंचने पर अभिनेत्री को सुरक्षा देगी।

बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहीं कंगना: अबु आजमी


महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी ने कहा है कि कंगना ने मुंबई को पीओके कहा है। कंगना के इस बयान से महाराष्ट्र का अपमान हुआ है। कंगना को संविधान की भाषा बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना के निशाने पर मुस्लिम समाज है। बॉलीवुड अभिनेत्री बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। 

कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई शुरू
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई में अपनी संपत्ति पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। 

कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को फासीवाद बताया
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी अवैध निर्माण को तोड़ रही है। वहीं, कंगना लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी बात रखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड संकट में तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बॉलीवुड अब इसे देखो फासीवाद कुछ ऐसा दिखता है। 

कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ दायर की याचिका
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़ रहे हैं। कंगना रनौत के वकील ने उनकी संपत्ति पर बीएमसी द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होगी।

कंगना ने कहा -याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा
दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।

बीएमसी ने कंगना का दफ्तर तोड़ना शुरू किया
बीएमसी द्वारा कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़ा जा रहा है। इस पर कंगना ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार ये बात साबित करते हैं। यही कारण है कि मेरी मुंबई अब पीओके है।’

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है। रनौत के दोपहर में हवाईअड्डे पहुंचने की संभावना है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।’

नोटिस पर कंगना के वकील कहा, डराने के लिए चिपकाया गया नोटिस
कंगना रनौत के वकील ने नोटिस को लेकर कहा है कि कंगना रनौत द्वारा अपने परिसर में किए गए किसी भी काम को आपके (बीएमसी) द्वारा गलत तरीके से समझा गया है, इसलिए आपके द्वारा ‘स्टॉप वर्क नोटिस’ के रूप में जारी किया गया नोटिस बिलकुल बुरा है और यह केवल आपके प्रभुत्व को गलत बताते हुए उन्हें डराने के लिए जारी किया गया प्रतीत होता है।

कंगना ने ट्वीट कर कहा, मेरे मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र सरकार के गुंडे मेरे दफ्तर पहुंचे
मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने नोटिस चिपकाया है। वहीं, कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे यहां पहुंचने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे दफ्तर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी में जुट गए हैं।

कंगना के ऑफिस पर नया नोटिस लगाया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के पाली हिल स्थित कार्यालय पर नया नोटिस लगाया गया है। बीएमसी ने अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस लगाया गया है। बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here