कानपुर: गंगा बैराज पर पानी से बाहर आया 5.5 फुट का मगरमच्छ

कानपुर में गंगा बैराज पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बैराज से एक बड़ा मगरमच्छ बाहर निकल गया। मगरमच्छ को देख लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचित किया गया जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डंडे और रस्सी से बांधकर मगरमच्छ को चिड़ियाघर लेकर आई। 

स्थानीय वन अधिकारी दिलीप कुमार के मुताबिक सुबह करीब साढ़े आठ बचे स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि जल संस्थान परिसर में एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। इसके बाद तुरंत एक टीम को मगरमच्छ पकड़ने मौके पर भेजा गया। वन विभाग के मुताबिक मगरमच्छ करीब साढ़े पांच फीट लंबा था और उसका वजन करीब चालीस किलो था। 

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से ये मगरमच्छ कर्बला के पीछे से आ गया और फिर जल संसाधन परिसर में घुस गया। वन अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल भी गागेश्वर मंदिर के पास नाले से निकलकर ऐसे ही एक मगरमच्छ खेत में घुस गया था जिसे बाद में चिड़ियाघर भेज दिया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here