माता क्षीर भवानी के दरबार में उमड़े कश्मीरी पंडित, महबूबा मुफ्ती ने भी की पूजा

देश सहित जम्मू कश्मीर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से माता खीर भवानी मेले में पहुंचे कश्मीरी पंडितों और श्रद्धालुओं के जयकारों से रविवार को तुलमुला गूंज उठा। इस दौरान बुधवार को जेष्ठ अष्टमी पर खीर भवानी मेला हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान कश्मीरी पंडितों ने मां के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर घाटी में शांति के लिए प्रार्थना की। दर्शन करने के अलावा हवन में आहुतियां भी डालीं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को ज्येष्ठ अष्टमी की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह अष्टमी विशेष रूप से कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए अहम होती है। माता क्षीर भवानी से सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

उपराज्यपाल ने कहा कि माता क्षीर भवानी मंदिर में दुनिया भर के भक्तों का जमावड़ा और उत्सव हमारी समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और एक पुण्य जीवन जीने की प्रेरणा है। माता क्षीर भवानी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।

Kheer Bhawani Mela: lg manoj sinha said Mata Ksheer Bhawani blessings are on everyone

महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों को दी बधाई

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी माता के दरबार पहुंचीं। उन्होंने कश्मीरी पंडित समुदाय को क्षीर भवानी मेले की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेला आध्यात्मिकता, संस्कृति और सांप्रदायिक सद्भाव के अद्वितीय सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करता है। 

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशासन से श्रद्धालुओं के आराम और सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था के साथ मेला खीर भवानी के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here