काठमांडू: टेक ऑफ से पहले फटा एयर इंडिया के विमान का टायर

काठमांडू से नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 216 को शुक्रवार को टायर फटने के चलते रद्द करना पड़ा। उड़ान में 164 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य समेत 173 लोग सवार थे। टायर पंचर होने की घटना उड़ान भरने से पहले घटित हुई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।  विमान को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे रवाना होना था। तभी एयर इंडिया के एक ड्यूटी अधिकारी ने टायर पंचर होने की सूचना दी। विमान को रनवे से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया। जरूरी रखरखाव का काम पूरा करने और समय में बदलाव कर उड़ान को अब शनिवार को रवाना किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here