कठुआ आतंकी हमला: कमल और अनुज के बलिदान से बुझ गए घर के इकलौते चिराग

कठुआ में हुए आतंकी हमले में पौड़ी जिले के रिखणीखाल तहसील के दो बेटों हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके बलिदान होने की खबर से कोटद्वार से लेकर रिखणीखाल तक शोक छा गया।

दोनों जवान अपने घरों के इकलौते चिराग थे। देर शाम उनका पार्थिव शरीर पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट और फिर कोटद्वार लाया गया। कोटद्वार बेस अस्पताल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ लाए गए पार्थिव शरीरों पर लोगों ने पुष्पांंजलि अर्पित कर भारत माता के जयघोष लगाए।

Kathua Terrorist Attack Uttarakhand Pauri martyrs Kamal And anuj Only son in Family Emotional Story

बुधवार सुबह सेना के वाहनों से दोनों बलिदानियों के पार्थिव शरीर को उनके गांव ले जाया जाएगा। यहां परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद उनके पैतृक घाट मंदाल नदी के तट पर बंजा देवी व टांडा महादेव पर राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Kathua Terrorist Attack Uttarakhand Pauri martyrs Kamal And anuj Only son in Family Emotional Story

कमल सिंह बीते 20 जून को गांव में संपन्न हुई पूजा में हिस्सा लेकर कुछ दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। वह घर के इकलौते बेटे थे। उनकी तीन बहनें हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। कमल के चाचा भोपाल सिंह बताते हैं कि कमल के पिता का देहांत काफी साल पहले हो गया था। घर पर उनकी माता और दादी रहती हैं।

Kathua Terrorist Attack Uttarakhand Pauri martyrs Kamal And anuj Only son in Family Emotional Story

राइफलमैन अनुज नेगी घर के इकलौते बेटे थे। उनकी एक बहन भी है। उनके पिता भारत सिंह वन विभाग में दैनिक कर्मचारी थे। मां सरिता देवी गृहिणी हैं। 

Kathua Terrorist Attack Uttarakhand Pauri martyrs Kamal And anuj Only son in Family Emotional Story

लोग उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए गांव पहुंचने लगे हैं। गांव व घर में मातम का छाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here