कावासाकी ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी बाइक निंजा 400 को उतारा

करीब 2.5 साल के इंतजार के बाद कावासाकी ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपनी बाइक निंजा 400 को उतारा है। 2022 कावासाकी निंजा 400 को कुछ दिन पहले ही वैश्विक बाजार में पेश किया गया था, अब यह भारतीय बाजार तक पहुंच गई है। कंपनी ने इसे 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया है। हालांकि, 2022 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह बाइक और भी ज्यादा स्टाइलिश और दमदार नजर आ रही है। 

कंपनी का कहना है कि कावासाकी निंजा 400 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही भारत में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। पहले के मुकाबले अब कावासाकी निंजा 400 का मॉडल BS6 उत्सर्जन वाला है। इस बाइक को काफी अपडेट किया गया है। दरअसल, पहले यह बाइक अप्रैल, 2020 में लागू हुए  BS6 उत्सर्जन मापदंड के अनुरूप नहीं थी। 

जानें कितना दमदार है नया मॉडल 
कंपनी के मुताबिक, पिछले मॉडल के मुकाबले नए संस्करण को काफी अपग्रेड किया गया है। इससे यह बाइक और भी ज्यादा दमदार और स्टाइलिश नजर आ रही है। बाइक को पावर देने के लिए 399 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरलल ट्विन मोटर इंजन दिया गया है। यह इंजन छह स्पीड गिरयबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा ड्युअल चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सीधे तौर पर कावासाकी निंजा 400 का मुकाबला भारतीय बाजार में किसी से नहीं है, इसके बावजूद उसे KTM RC 390 से टक्कर मिलेगी। यह बाइक दो नए कलर, लाइम ग्रीन और स्पार्क ब्लैक के साथ मैटेलिक कार्बन ग्रे के साथ आ रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here