Delhi Metro में येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्री रखें ध्यान, इन चार स्टेशन पर आज बंद रहेगी एंट्री

अगर आप दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में यात्रा कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस रूट पर अस्थायी रूप से 4 स्टेशनों को बंद कर दिया है। हालांकि, इन स्टेशनों पर एग्जिट खुली है। DMRC ने कहा कि ये भीड़ पर काबू पाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

ये स्टेशन हैं नई दिल्ली, चांदनी चौक, साकेत और कुतुब मीनार। ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों को सूचित किया, “येलो लाइन अपडेट, नई दिल्ली और चांदनी चौक के लिए एंट्री अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि हमारी भीड़ नियंत्रण उपायों के रूप में सामाजिक डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित किया जा सके। एग्जिंट की अनुमति होगी।”

एक और ट्वीट में DMRC ने कहा, “येलो लाइन अपडेट, साकेत और कुतुब मीनार के लिए प्रवेश को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि हमारी भीड़ नियंत्रण उपायों के रूप में सामाजिक डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित किया जा सके। एग्जिट की अनुमति है।”

दिल्ली मेट्री के यूलो लाइन रूट पर दिल्ली के समयपुर बादली से लेकर पड़ोसी राज्य हरियाणा के शहर गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर तक 37 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। 48.8 किलोमीटर (30.3 मील) की लंबाई वाले इस रूट पर ज्यादातर मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड है।

DMRC ने कहा कि हमारे यात्रा दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसके लिए, दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने 11 अप्रैल 2021 को 526 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ने करने के लिए जुर्माना लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here