गोवा में केजरीवाल का दांव, पर्रिकर के बेटे को पार्टी में शामिल होने का दिया न्योता

गोवा (Goa Election) में इस बार सियासी मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की एंट्री से इस बार चुनाव ट्विस्ट हो रहा है. ऐसे में सत्ता बचाने की कोशिश में जुटी बीजेपी अब अपनों के तेवर से असहज महसूस कर रही है. दरअसल दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भी इस बार चुनाव लड़ने के मूड में हैं और चर्चा है कि बीजेपी उन्हें टिकट देने से मना कर रही है. ऐसे में इस मौके को भांपते हुए अरविंद केजरीवाल ने उत्पल को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है.

दरअस, उत्पल पर्रिकर इस बार विधानसभा चुनाव में गोवा की राजधानी पणजी (Panjim) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इतना ही नहीं, उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि अगर बीजेपी उत्पल को टिकट नहीं देती है तो वे निर्दलीय भी मैदान में उतर सकते हैं. यदि ऐसी स्थिति बनती है तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मनोहर पर्रिकर गोवा में बेहद ही लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे और वे रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे. ऐसे में उत्पल की नाराजगी बीजेपी को भारी पर सकती है.

इस सियासी सरगर्मी के बीच जब गोवा में अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल आप में शामिल हो सकते हैं, केजरीवाल ने कहा, ‘मैं पर्रिकर जी का सम्मान करता हूं. उनका स्वागत है. कोई गैर बीजेपी पार्टी यदि गठबंधन के लिए आती है तो हम विचार करेंगे.’

केजरीवाल ने कहा, ‘गोवा के मौजूदा हालात के लिए पुरानी पार्टियां जिम्मेदार हैं. युवा इस बात से नाराज हैं कि हमारे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, भ्रष्टाचार को हम ही खत्म कर सकते हैं, और कोई नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव के बाद भाजपा में शामिल होंगे, इसलिए कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है. लोगों को हम पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि हमने दिल्ली में काम किया है.” आजादी के बाद से हमारी पार्टी इकलौती ईमानदार पार्टी है.’

गोवा में मुफ्त बिजली-पानी का वादा
केजरीवाल ने बताया कि हम 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रदान करेंगे. पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा. उन्होंने वादा किया कि यदि हमारी सरकार बनी तो गोवा में 24×7 मुफ्त बिजली और पानी होगा. सड़कों को सुधारा जाएगा और सभी सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए गोवा के हर गांव और जिले में मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खोले जाएंगे. किसान समुदाय से चर्चा कर खेती की समस्या का समाधान किया जाएगा. व्यापार प्रणाली को सुव्यवस्थित और सरल बनाया जाएगा.

गोवा की जनता के लिए 13 सूत्री एजेंडा
आप ने गोवा की जनता के लिए 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया है. इसमें कहा गया है कि युवाओं को रोजगार  मिलेगा और जिन लोगों को यह नहीं मिलेगा उन्हें 3000 रुपये प्रति माह की सहायता मिलेगी. केजरीवाल ने कहा कि यहां खनन पर बड़ा इंटरेस्ट है, हम सत्ता में आने के 6 महीने में भूमि अधिकार प्रदान करेंगे. अगर कोई पार्टी आपको वोट देने के लिए ₹2000 देती है तो याद रखें कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) जीतती है तो गोवा के लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ₹10 लाख का लाभ मिलेगा. 13 सूत्री एजेंडा में रोजगार, माइनिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार भी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here