लंदन में भारतीय हाई कमीशन परिसर में खालिस्तान समर्थकों का हंगामा

वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद ब्रिटेन में हंगामा हुआ है. ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन के परिसर में हंगामा किया गया है. इस दौरान खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों की ओर से अशांति फैलाने की कोशिश की गई है. इस घटना को लेकर भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया है. 

हाई कमीशन के बाहर खालिस्तान समर्थकों के हंगामे की भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह पूरी तरह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि मैं ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन के लोगों और परिसर में आ

भारत ने कड़ा विरोध दर्ज किया

लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों की ओर से की गई कार्रवाई पर भारत ने विरोध व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में वरिष्ठ यूके राजनयिक को तलब किया था. ब्रिटिश सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति के लिए एक स्पष्टीकरण की मांग की गई. जिसने इन तत्वों को उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी. 

“ऐसी हरकत अस्वीकार्य”

भारत की ओर से कहा गया कि ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता को भारत अस्वीकार्य मानता है. ये उम्मीद की जाती है कि यूके सरकार आज की घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी. 

अमृतपाल सिंह पर पुलिस का एक्शन

गौरतलब कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को ऑपरेशन शुरू किया था. पुलिस ने उसके कई साथियों को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमृतपाल भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. अमृतपाल सिंह पर अजनाला थाने में हमला करने, हेट स्पीच और अवैध हथियार रखने को लेकर एफआईआर दर्ज हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here