खतौली उपचुनाव: पिछली सरकारों में होते थे बड़े-बड़े घोटाले- भूपेंद्र चौधरी

मुजफ्फरनगर के खतौली में भैंसी के निकट विद्यालय में आयोजित सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के एजेंडे में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा है, हमने इस पर बेहतर काम किया है। भाजपा की सरकार आने पर कश्मीर से धारा 370 हटाई गई।  

लोकसभा में पहले कांग्रेस की सरकार में बड़े घोटाले थे, कांग्रेस के नेता बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे लोग और उनके मंत्री जेल यात्रा पर निकल जाते थे, लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। उसके बाद से कोई भी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में नहीं है। देश की व्यवस्था पारदर्शी चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में जनता के मुद्दे प्रभावी है, हमारी कोई कमी रही होगी। 

मुजफ्फरनगर में जिन सीटों पर चुनाव हारे हैं, वह हारे हुए प्रत्याशी भी जनता के बीच जाकर उनकी सेवा में लगे हैं। जो भाईचारा काम करने की बात कर रहे हैं, उन्हें जनता के बीच जवाब देना पड़ेगा। सपा सरकार ने पूरे प्रदेश को दंगा प्रदेश बना दिया था। अपराध चरम पर था, मगर आज की स्थिति बदल गई है। लोग अपने घरों में आराम से सोते हैं और उनका चौकीदारा सरकार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here