किआ सेल्टोस सोनेट के एक्स-लाइन वैरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है

Kia India (किआ इंडिया) ने भारतीय बाजार में अगस्त 2019 में अपनी पहली कार Seltos (सेल्टोस) एसयूवी लॉन्च की थी। इस एसयूवी को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया और यह भारतीय बाजार में हिट रही है। किआ सेल्टोस अपनी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। कंपनी ने अपनी बिक्री को और बढ़ाने के लिए Seltos X-Line (सेल्टोस एक्स-लाइन) का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था। 

एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किआ देश में सोनेट के एक्स-लाइन वैरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह सॉनेट का अधिक रफ एंड टफ वर्जन होगा और कॉस्मेटिक डिजाइन में बदलाव के साथ आएगा। 

Kia Seltos

लुक और डिजाइन
Kia Sonet X-Line (किआ सोनेट एक्स-लाइन) वैरिएंट मैट फिनिश के साथ एक्सक्लूसिव ग्रेफाइट ब्लैक कलर पेंट के साथ डार्क एक्सटीरियर थीम के साथ आने की संभावना है। साइडबोर्ड के साथ क्रोम एप्लिक के साथ बाहरी हिस्से में ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलने की संभावना है। एसयूवी के मैट फिनिश के साथ एक नए फ्रंट ग्रिल के साथ आने की संभावना है।

Kia Sonet

ग्रिल आउटलाइन और फॉग लैंप हाउसिंग के पियानो ब्लैक फिनिश के साथ आने की संभावना है। सेल्टोस एक्स-लाइन की तरह, आगामी किआ सोनेट एक्स-लाइन में फॉग लैंप हाउसिंग, स्किड प्लेट्स, साइड बॉडी क्लैडिंग और अलॉय व्हील्स में ऑरेंज इंसर्ट मिल सकते हैं। इसमें मैट ग्रेफाइट फिनिश के साथ बड़ा अलॉय व्हील मिल सकता है। टेलगेट में एक डार्क क्रोम बार होने की उम्मीद है जो टेल-लाइट्स और एक एक्स-लाइन बैज को जोड़ता है। टेलगेट गार्निश, रियर स्किड प्लेट, डुअल एग्जॉस्ट टेल-लाइट और शार्क फिन एंटीना पर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा। 

Kia Sonet Compact SUV ventilated front seats

इंटीरियर और फीचर्स
Kia Sonet X-Line के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में डार्क थीम मिलने की संभावना है। इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न और कॉन्ट्रास्टिंग ग्रे स्टिचिंग के साथ डार्क लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है। फीचर्स की बात करें तो, एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर और अन्य फीचर्स मिलेंगे। 

Kia Sonet

इंजन और गियरबॉक्स
Sonet X-Line को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की संभावना है – एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन और दूसरा 7-स्पीड DCT के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। पहले वाले टर्बो डीजल ऑप्शन में 113bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क आउटपुट मिलता है। जबकि टर्बो पेट्रोल 118bhp का पावर और 172Nm का टार्क जेनरेट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here