किआ की नई एसयूवी, माइलेज में मारुति जैसी, क्रेटा-विटारा को देगी टक्कर

इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी पॉपुलर SUVs को टक्कर देने वाली किआ सेल्टोस अब जल्द ही ज्यादा माइलेज के साथ आएगी. किआ मोटर्स सेल्टोस के सेकंड जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह किआ सेल्टोस को एक हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने सियोल में आयोजित इन्वेस्टर मीट में खुलासा किया कि वह आने वाले कुछ सालों में कई कारों को हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उतारेगी. भारत में कंपनी का टारगेट कुल बिक्री में 25% हाइब्रिड और 18% EV को शामिल करना है.

भारत में किआ सेल्टोस को 2019 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के बाद से ही किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी SUVs की तरह बहुत कम समय में पॉपुलर हो गई. इसकी वजह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की ज्यादा डिमांड है. किआ ने एसयूवी को 2023 में ज्यादा फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ अपडेट किया था.

कितना माइलेज देगी किआ सेल्टोस

रिपोर्ट बताती है कि किआ हाइब्रिड को मौजूदा मॉडल के 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ेगी. पावर के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं. उम्मीद कर सकते हैं कि यह मौजूदा 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावर देगा. हाइब्रिड तकनीक के साथ SUV के माइलेज में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं. उम्मीद है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल 20-25 kmpl से ज्यादा का माइलेज देगा. फिलहाल हुंडई क्रेटा के पेट्रोल मॉडल में 16-18 किमी प्रति लीटर और मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड का माइलेज 27.97 किमी प्रति लीटर तक है.

6-7 सीटर SUV भी तैयार कर रही कंपनी

नई किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पहले की तरह ही मिलने की उम्मीद है, हालांकि, यह माइल्ड हाइब्रिड हो सकता है. लेकिन सख्त एमिशन नॉर्म्स की वजह से कंपनी 1.5-लीटर डीजल मॉडल को संभवत: बंद कर सकती है. इतना ही नहीं किआ भारत के लिए सेल्टोस की तरह 6-7 सीटर SUV भी तैयार कर रही है. उम्मीद है इसमें भी पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है. रिपोर्ट बताती हैं कि नई पीढ़ी की किआ सेल्टोस के डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकता है. इसमें नए एलईडी हेडलैंप, नए ORVMs और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स अलग हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here