व्हाट्सप्प के डिलीटेड मैसेज पढ़ने का जानिए तरीका

ग्रुप में कोई ना कोई ऐसा शख्स होता ही है जो मैसेज कर के डिलीट कर देता है. ऐसे में मन में उत्सुकता बन जाती है कि आखिर मैसेज में क्या लिखा था. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. कई बार तो आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री के जरिए देख लेते हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये तरीका भी नहीं पता है. ऐसे में हम आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री के अलावा दूसरे तरीके से भी वॉट्सएप के डिलीटेड मैसेज पढ़ने की ट्रिक बताएंगे. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस छोटी सी ट्रिक फॉलो करनी होगी. इसके बाद आपका काम बन जाएगा.

वॉट्सऐप मैसेज कैसे पढ़ें?

यहां पर सबसे पहले नोटिफिकेशन हिस्ट्री से आप मैसेज कैसे देख सकते हैं इसके बार में जानें. वॉट्सऐप के डिलीटे मैसेज देखने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं. यहां पर नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मोर या एडवांस सेटिंग में जाएं. ये ऑप्शन अलग-अलग डिवाइस में अलग नाम से भी हो सकता है. यहां नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें. नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर नोटिफिकेशन हिस्ट्री शो हो जाएगी. जिसमें वॉट्सएप के डिलीटेड मैसेज भी शो होंगे.

डिलीट हुए मैसेज देखने के लिए फोन में वॉट्सऐप नोटिफिकेशन का ऑप्शन इनेबल होना चाहिए. अगर वॉट्सऐप नोटिफिकेशन ऑप्शन डिसेबल होगा तो डिलीटेड मैसेज शो नहीं होते हैं.

नोटिफिकेशन बार में डिलीटेड मैसेज?

नोटिफिकेशन बार में मैसेज इसलिए शो होते हैं क्योंकि फोन में वॉट्सऐप मैसेज की नोटिफिकेशन ऑन होती है. ऐसे में डिलीट होने से पहले कोई भी मैसेज नोटिफिकेशन में तो आया ही होगा. नोटिफिकेशन हिस्ट्री देखते हैं तो वॉट्सऐप के डिलीटेड मैसेज भी शो हो जाते हैं.

ये तरीका है सबसे आसान

डिलीटेड मैसेज पढ़ने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने लैपटॉप में गूगल क्रोम पर जाएं और उसमें WA Web Plus लिख कर सर्च करें, रिजल्ट में जो पहला एक्सटेंशन शो हो रहा है उस पर क्लिक करें, एक्सटेंशन पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर राइट साइड कॉर्नर पर ऐड टू क्रोम पर क्लिक करें इसके बाद एक्सटेंशन पिन करें और मैनेज में जाएं, यहां रिस्टोर डिलीटेड मैसेज का ऑप्शन सेलक्ट करें, अब कोई भी मैसेज डिलीट कर देगा तो भी आपको मैसेज शो होगा.

ध्यान रखें कि ये एक्सटेंशन एक थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन है. इसके अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करने से पहले गूगल पर इसके रिव्यू जरूर पढ़ें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here