जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में विराट कोहली काफी छाए रहे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हुए. हालांकि, मुकाबले के बाद विराट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में ऐसा कुछ हुआ, जिसे वह चौंक गए. दरअसल, मुकाबले के बाद कोहली को अपना किट पैक करते समय पता चला कि उनका एक बल्ला गायब हो गया है. इस घटना का वीडियो आरसीबी की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
RCB के ड्रेसिंग रूम में गायब हुआ विराट का बल्ला
दरअसल, विराट कोहली अपने साथ 7 बल्ले लेकर जयपुर आए थे. लेकिन मुकाबले के बाद किट पैक करते समय उनके पास 6 बल्ले ही थे. हालांकि, उनका ये बल्ला चोरी नहीं हुआ था. बल्कि विराट के साथी खिलाड़ी टिम डेविड ने उनके साथ एक प्रैंक किया. टिम डेविड ने पहले ही विराट का एक बल्ला खुद के किटबैग में छिपा लिया था. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोहली किट पैक करते हुए परेशान नजर आए. वीडियो में वह करते है कि उनका सातवां बल्ला कहीं दिख नहीं रहा. बाद में एक साथी खिलाड़ी की मदद से विराट कोहली को पता चलता है कि उनका बल्ला टिम डेविड के बैग में है.
जिसके बाद कोहली मजाकिया अंदाज में अपने साथियों को गाली देते हुए कहते हैं कि तुम सबको इसके बारे में पता था और वह टिम डेविड के बैग में से अपना बल्ला वापस ले लेते हैं. इस प्रैंक के बाद टिम डेविड ने कहा, ‘विराट बहुत अच्छा बल्लेबाजी कर रहे थे. तो हमने सोचा कि देखें उन्हें पता चलने में कितना वक्त लगता है कि उसका एक बल्ला गायब है. उन्हें पता ही नहीं चला, क्योंकि वह अपने खेल से बहुत खुश थे. तो मैंने उन्हें बल्ला वापस दे दिया.’
विराट कोहली ने खेली मैच विनिंग पारी
विराट के लिए ये मुकाबला काफी यादगार रहा. उन्होंने नाबाद 62 रन की पारी खेलकर आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिलाई. ये टी20 में उनका 100 अर्धशतक भी था. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बने. इसके अलावा आईपीएल 2025 में अब उनके 248 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में 5वें नंबर पर आ गए हैं.