Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo App हो रहा पॉपुलर

ट्विटर (Twitter) पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Venkaiah Naydu) के निजी अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाने का मामला आज सुबह से ही ट्रेंड (Trend) कर रहा है, लेकिन अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच चल रहे विवाद का सीधा फायदा देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग एप Koo (Koo App) को मिलता दिख रहा है। देश की तमाम बड़ी पार्टियों के नेता अब Koo App पर अपने ऑफिशियल अकाउंट बना रहे हैं।

कांग्रेस, आप, एनसीपी समेत बड़ी पार्टियों के नेता बना रहे Koo पर अकाउंट
पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे घमासान के बीच तमाम बड़ी पार्टियों के नेताओं ने Koo App का रुख किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने हाल ही में अपना अकाउंट Koo App पर बनाया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कूप पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह भी इन दिनों इस माइक्रो-ब्लॉगिंग एप पर काफी एक्टिव हैं।

आम आदमी पार्टी  के विधायक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा भी प्लेटफॉर्म पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भी कू पर एक्टिव हैं। ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि बहुत जल्द कांग्रेस के कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता कू एप पर अपने अकाउंट बना सकते हैं। ट्विटर पर पहले से ही लगभग सभी सरकारी विभाग के अकाउंट मौजूद हैं।

बता दें कि ट्विटर की प्रतिद्वंद्वी माइक्रोब्लॉगिंग साइट कू ने हाल ही में टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में सीरीज बी वित्त पोषण के जरिए तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 218 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कू ने एक बयान में कहा कि वित्त पोषण के ताजा दौर में मौजूदा निवेशकों एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा नए निवेशकों के तौर पर आईआईएफएल और मिराए एसेट्स सामने आए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here