टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, भारत को दिलाया 19वां मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक के आखिरी दिन भारत को बैडमिंटन में दूसरा मेडल हासिल हुआ. भारत के पैरा शटलर कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने SH6 कैटेगरी में हॉन्गकॉन्ग के चू मैन कई का सामना किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कृष्णा तीन गेम तक चले इस मुकाबले को 21-17,16-21, 21-17 से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत की मेडल की संख्या 19 हो गई. इससे पहले आईएएस अधिकारी सुहास वाई एल अपना SH4 कैटेगरी का अपना फाइनल मुकाबला हार गए थे लेकिन वह देश को सिल्वर दिलाने में कामयाब रहे.

पैरालिंपिक खेलों में पहली बार बैडमिंटन को शामिल किया गया था. भारत ने इस खेल में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. कृष्णा से पहले प्रमोद भगत ने SL3 कैटेगरी में देश को बैडमिंटन में पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. भारत को पैरालिंपिक में भारत को चार मेडल हासिल हुए हैं.

रोमांचक मुकाबले में नागर ने हासिल की जीत

भारत के इस खिलाड़ी ने 14 मिनट में पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया था. नागर शुरुआत से ही इस गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन 17-17 से बराबरी करने के बाद उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी वापसी का मौका नहीं दिया. इसके बाद हालांकि दूसरी गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चू मैन ने यह गेम 14 मिनट में ही 21-16 से अपने नाम किया. कृष्णा इस गेम में भी पिछड़ रहे थे लेकिन समय से वापसी नहीं कर पाए.
हालांकि इसके बाद आखिरी गेम काफी रोमांचक रहा. नागर ने यहां शुरू से लीड हासिल बनाकर रखने की कोशिश की लेकिन हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. 14-14 से बराबरी के बाद नगार ने अपने विरोधी को आगे निकलने का मौका नहीं दिया. उन्होंने 15 मिनट तक चले इस गेम को 21-17 से अपने नाम किया.

सुहास को मिली हार

इससे पहले भारत के सुहास एल. यतिराज को पुरुष एकल एसएल4 वर्ग के फाइनल में फ्रांस के विश्व नंबर एक लुकास मजूर से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. यतिराज ने पहले गेम में तीन बार के विश्व चैंपियन, फ्रेंचमैन को चौंका दिया और दूसरे और तीसरे गेम में अच्छी बढ़त हासिल की, लेकिन मजूर ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर 15-21, 21-17, 21-15 ये यह मैच जीत लिया.

भारत के दिग्‍गज पैरा शटलर कृष्‍णा सिंह ने टोक्‍यो पैरालंपिक्‍स 2020 में रविवार को देश को पांचवां गोल्‍ड मेडल दिलाया। कृष्‍णा सागर के गोल्‍ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई और ट्वीट करके पैरा एथलीट को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here