तेजस्वी के घर आई लक्ष्मी, दादा बन गए लालू, सिंगापुर से बहन ने दी बधाई

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के घर नई पीढ़ी का आगमन हो गया है। लालू के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। 27 मार्च की सुबह तेजस्वी की पत्नी रेचल उर्फ राजश्री ने बेटी को जन्म दिया। तेजस्वी के साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों ने भी बेटी के आगमन पर खुशियां जाहिर कीं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, लालू को किडनी देकर जान बचाने वाली बेटी रोहिणी आचार्या होली में आने वाली थीं, लेकिन अब अपनी भतीजी के जन्म पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आएंगी।

मां कात्यायनी की पूजा के दिन शुभागमन
लैंड फॉर जॉब घोटाले में पूछताछ से परेशान लालू परिवार को चैत्र नवरात्र की षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की पूजा के दिन पुत्री-रत्न की प्राप्ति हुई है। रोहिणी आचार्या ने तेजस्वी यादव की बेटी के शुभागमन पर कुछ लाइनें शेयर कीं-
भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे
मेरे घर में खुशियों का सदा यूँ ही वास रहे

मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे 
पे ऐसी खुशियां झलके..

तेजप्रताप बोले- मां दुर्गा ने दिया आशीर्वाद
नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है। अब सारी परेशानियां जल्द दूर होगी। मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरो बधाई। 

बिहार भाजपा ने भी दी बधाई
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया- “बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री जी को पुत्री रत्न प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बता दें कि लालू यादव के दो बेटों में तेज प्रताप बड़े हैं, लेकिन उनकी शादी कायम नहीं रही। तेजस्वी राजनीतिक विरासत में आगे तो बढ़े ही। अब वह पारिवारिक विरासत में भी आगे निकल गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here