लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) शुक्रवार को इलाज के लिए सिंगापुर चले गए. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सिंगापुर एयरपोर्ट (Singapore) पर पिता को रिसीव किया. पिता को देखते ही रोहिणी ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिए. इस दौरान लालू के साथ पत्नी राबड़ी देवी भी थी. रोहिणी आचार्य ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लालू प्रसाद यादव को एयरपोर्ट पर रिसीव करती दिख रहीं. पिता को बेटी रोहिणी किडनी डोनेट कर रही हैं. वह पिता के फिर से सिंगापुर आने पर काफी खुश नजर आ रही.

बेटी रोहिणी कर रही किडनी डोनेट

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर एयरपोर्ट का एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में वह पिता के आने से बेहद खुश नजर आ रही. वीडियो में रोहिणी ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. रोहिणी लिखती है कि “खुशी का हर लम्हा होता है पास पिता का साया जो होता है. साथ हर मुसीबत से लड़ना हमें है सिखाया गरीब,वंचित,शोषित समाज को जिन्होंने अधिकार है दिलाया. पिता को प्रणाम. रोहिणी ने पिता लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.

लालू के साथ राबड़ी भी सिंगापुर में मौजूद

बता दें कि लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. बेटी रोहिणी आचार्य उनको अपनी किडनी डोनेट कर रही. रोहिणी का किडनी मैच सबसे परफेक्ट है. इसे लेकर रोहिणी ने कुछ समय पहले भी एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि वह अपने पिता की जान बचाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. एक किडनी तो बस एक मांस का टुकड़ा है जो कि वह पिता को दे रहीं. लालू यादव किडनी के साथ साथ कई बीमारियों से भी ग्रसित हैं.

ऑपरेशन सफल होने की कामना

कुछ महीने पहले ही वह सिंगापुर इलाज के लिए पहुंचे थे. फिर दिवाली पर भारत वापस लौटे थे. कोर्ट से आगे की अनुमति लेने के बाद अब वह लंबे इलाज के लिए सिंगापुर में हैं. पिछली बार उनके साथ पत्नी राबड़ी नहीं गई थी. इस बार राबड़ी देवी भी साथ हैं. इधर, पिता के रवाना होते ही तेजस्वी ने भी उनके किडनी ट्रांसप्लांट के सफल होने की कामना की है. तेजस्वी ने शुक्रवार को कहा था कि हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा. उनके साथ सभी लोगों की शुभकामनाएं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here