सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 अक्टूबर तक बढ़ी

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीसल 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 की लास्ट डेट अब 13 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, सीजीएल के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2022 है। वहीं चालान के जरिए आवेदन शुल्क 15 अक्टूबर तक जमा कराया जा सकता है। वहीं आवेदन फॉर्म करेक्शन की विंडो 19 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक खुला रहेगी। आपको बता दें कि पहली बार एसएससी सीजीएल के जरिए 20000 पदों पर भर्ती होने जा रही है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन की बाकी शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिर्फ आवेदन फॉर्म भरने की तिथि ही 13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रूप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन शर्तें जरूर पढ़ लें। अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं-

SSC CGL 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:
एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर मौजूद एसएससी सीजीएल 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।
 आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद सब्मिट बटन दबाएं।
आवेदन फॉर्म की रशीद डाउनलोड  करें और भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की  हार्डकॉपी भी प्रिंट कराकर अपने पास रखें।

आयु सीमा :
कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन योग्यता: सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। हालांकि एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन:
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा (यदि पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है)। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के साथ लॉगइन करके के एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here