अलका याज्ञनिक के बर्थडे पर जानें उनकी लाइफ से जुड़े अनसुने पहलू

सुरों की मल्लिका अलका याग्निक 20 मार्च, 2023 को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दिग्गज प्लेबैक सिंगर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को आपके प्यार में, जिंदगी बन गए, दिल के बदले सनम, हर दिल जो प्यार करेगा समेत कई हिट गाने दिए। अलका ने महज छह साल की उम्र में कोलकाता के रेडियो स्टेशन में गाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्हें करियर का बड़ा ब्रेक 14 साल की उम्र में मिला, वह कैसे? आइए जान लेते हैं

अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 के दिन कोलकाता में रहने वाले एक गुजराती परिवार में हुआ था। अलका के पिता का नाम धर्मेंद्र शंकर और माता का नाम शोभा याग्निक है। दिलचस्प बात यह है कि अलका की मां भी एक शानदार गायिका हैं। अलका को संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने मां से ही हासिल हुई। गायिका ने महज छह साल की उम्र में रेडियो स्टेशन के जरिए अपने सुरों का जादू चलाना शुरू कर दिया था। वहीं, उन्हें 14 की उम्र में ही करियर का बड़ा ब्रेक मिल गया।

अलका को 14 की उम्र में ‘पायल के झंकार’ का गाना ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ को गाने का अवसर मिला। यह गाना लोगों को काफी पसंद आया। फिर क्या था अलका के लिए काम की लाइन लग गई। इसके बाद गायिका ने साल 1981 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘लावारिस’ के गाने ‘मेरे अंगने’ को आवाज दी

1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ के बाद अलका को प्लेबैक सिंगर के रूप में पहचान मिली। ‘एक दो तीन’ के बाद अलका अब तक करीब 700 फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं। प्लेबैक सिंगर के तौर पर उन्हें दो बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। गायिका ने अपनी बेहतरीन सिंगिंग से सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। 

एक लीडिंग टेबलॉयड की रिपोर्ट की मानें तो, अलका याग्निक आठ मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 60 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। अलका एक गाने के 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं। हालांकि, कुछ समय से उन्होंने कोई गाना नहीं गाया है। अलका याग्निक काम न मिलने की वजह वर्तमान समय में संगीत में आए बदलाव को मानती हैं। पर्सनल लाइफ पर गौर फरमाएं तो अलका ने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी की थी, लेकिन बीते 27 साल से दोनों अलग रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here