बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा घर, सताया जुदाई का डर; लड़की ने पी लिया टॉयलेट क्लीनर; मौत

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक लड़की ने प्यार के खातिर आत्महत्या कर ली. लड़की ने अपने प्रेमी से बिछड़ने से पहले अपनी जिंदगी खत्म कर ली. उसने टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी की. टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद 25 दिन तक उसका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन वह नहीं बच पाई. एक महीने पहले लड़की अपने घर से अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग भी गई थी.

दरअसल ये मामला मुंगेली के नगवा गांव से सामने आया है, जहां आस-पड़ोस में रहने वाले कीर्ति पात्रे और ललित लहरे एक-दूसरे से प्यार करते थे. उनके परिजनों को दोनों का रिश्ता पसंद नहीं था. इसलिए दोनों एक महीने पहले साथ में घर से भाग निकले थे. तीन दिन तक दोनों बाहर ही रहे और उसके बाद खुद ही वापस आ गए. दोनों के लापता होने पर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

सुसाइड नोट लिखाया गया

जब दोनों वापस आए, तो लड़की ललित के साथ ही रहने लगी, लेकिन उसे डर था कि कहीं उनके माता-पिता दोनों को अलग न कर दें. इसलिए कीर्ति ने घर के बाथरूम में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया. कीर्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गई. कई दिनों तक इलाज चला और फिर बॉयफ्रेंड ललित कीर्ति को अपने साथ घर ले गया. कीर्ति के अस्पताल से आने वापस आने के बाद गांव वालों ने एक मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में भी कीर्ति ने ललित के साथ रहने की ही बात कही, जिसके बाद लड़की के हाथों से सुसाइड नोट लिखवाया गया.

बेटी की जिद के आगे मजबूर

फिर कुछ दिन बाद कीर्ति की तबीयत दोबारा से बहुत ज्यादा बिगड़ गई. उसने अपने माता-पिता से मिलने की बात कही. परिजन ललित के घर पहुंचकर उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने कहा कि हम बेटी की जिद के आगे मजबूर हो गए थे. लड़की के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here