भीषण गर्मी के बीच बुधवार को ठनका गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। दोपहर के बाद राजधानी पटना में भी झमाझम बारिश हो रही है। स्थिति ऐसी हो गई कि दिन में ही अंधेरा गया। आसमान में बिजली कड़क रही है और तेज हवा के साथ तेज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों को तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है। अब आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार शाम 18:13 बजे (सवा छह बजे करीब) तक के लिए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने इन जिलों को किया है सावधान
मौसम विभाग ने मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखिसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
इन जिलों में नहीं बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल को छोड़ शेष हिस्से में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के अनुसार 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। उसके बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। न्यूनतम तापमान फिलहाल ऐसा ही रहेगा।
जानिए कहाँ बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने भरगामा, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, जोकीहाट, अररिया, कोचाधामिन, पालासी, छातापुर, बहादुरगंज, फोर्ब्सगंज, पोठिया, तेढ़ागाछ, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, दीघलबैंक, ठाकुरगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबूबरही, लखनाऔर, झंझारपुर और आंध्राठाढी में बारिश, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा या फिर तेज आंधी चलने की संभावना जतायी है।
बैसा, रानीगंज, भरगामा, सुपौल, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, जोकीहाट, किशनगंज, अररिया, कोचाधामिन, पालासी, छातापुर, बहादुरगंज, फोर्ब्सगंज, पोठिया, तेढ़ागाछ, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, दीघलबैंक, ठाकुरगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, बसंतपुर, लौकहा, बाबूबरही, लदनियां, टारडीह, मनीगाछी, लखनार, पंडौल, झंझारपुर, आंध्राठाढी और राजनगर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा चलने की संभावना है

तेज आंधी में पीपल का पेड़ गिरने से वृद्ध की मौत, वज्रपात से दो घायल
मुजफ्फरपुर में सुबह में आई तेज रफ्तार की आंधी के कारण एक घर पर पीपल का पेड़ गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई। मामला जिला के पारू थाना क्षेत्र के कोरिया खास गांव की है। मृतक की पहचान स्व भोला सहनी के पुत्र भीम सहनी (60) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पारु थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया। इस संबंध में पारु थाना के प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में हुई मौत की जानकारी अंचल अधिकारी को दे दी गई है। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं मोतीपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में बारिश शुरू होने के साथ ब्रजपात की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल हो गये। आननफानन में दोनो को मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।