यूपी में 10 से 40 रुपये तक महंगी हुई शराब, सरकार ने लगाया कोरोना सेस

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से शराब के दाम बढ़ा दिए हैं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो रहे राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए आबकारी विभाग ने नई नीति में एक बार फिर संशोधन किया है। संशोधन के बाद यूपी में शराब 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक मंहगी हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर से वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में विभाग को राजस्व का घाटा हो रहा है। इसे पूरा करने के लिए आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन किया गया है। इसे संशोधित करके सेस बढ़ाया गया है। इसके कारण अब शराब 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक मंहगी हो गई है।

पिछले साल लगाया गया था कोरोना सेस
सरकार ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान कोरोना सेस लगाया था। इस अप्रैल में यह सेस हटा दिया गया था लेकिन एक बार फिर से सेस लगा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रेसर श्रेणी की 90 एमएल शराब अब 10 रुपए मंहगी हो जाएगी। इसी तरह प्रीमियम श्रेणी की शराब पर भी 10 रुपए बढ़ाए गए हैं।

शराब के दामों के नए रेट

सुपर प्रीमियम की 90 एमएल की बोतल पर 20 रुपए, स्कॉच पर 30 रुपये और विदेशी शराब पर 40 रुपये अतिरिक्त सेस लगाया गया है। सरकार ने इसका शासनादेश भी जारी कर दिया है।

सेना के लिए पुरानी व्यवस्था बहाल
अधिकारियों ने बताया कि सेना और अर्ध सैनिक बलों के लिए पुरानी व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया गया है। अब प्रीमियम श्रेणी से उच्च श्रेणी की शराब की आपूर्ति पर निर्धारित कोविड सेस का 60 फीसदी भुगतान करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here