पेट्रोल-डीजल की कीमतों और जीएसटी को लेकर भारत बंद आज

खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है. जीएसटी के प्रावधानों की समीक्षा की मांग, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और ई-वे बिल कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के तहत देश भर में सड़क परिवहन प्रभावित हो सकती हैं. CAIT के मुताबिक, 8 करोड़ व्यापारी, 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर और लाखों टैक्स प्रोफेशनल इस बंद का हिस्सा होंगे. CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया है कि इसमें महिला उद्यमी, छोटे उद्योग, फेरीवाले, अन्य लोग बंद में शामिल होंगे. हालांकि इस बंद से आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल दुकानें, दूध, सब्जी की दुकानें प्रभावित नहीं होंगी.

भुवनेश्वर में बंद का असर

भुवनेश्वर में भारत बंद का असर, सड़कों पर काफी कम गाड़ियां देखी जा रही है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने भी किया बंद का समर्थन

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसानों से शुक्रवार के ‘भारत बंद’ में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने की अपील की है.

8 करोड़ व्यापारी लेंगे हिस्सा- CAIT

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने ट्विटर पर लिखा है कि इस ‘भारत बंद’ में देश भर के 8 करोड़ व्यापारी हिस्सा लेंगे. GST को सरल बनाने की मांग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here