उत्तराखंड ,टनल में वाटर लेवल बढ़ने के चलते बंद हुआ बचाव कार्य फिर शुरू

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से जो तबाही मची उसके बाद राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है. अब तक वहां 34 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इसमें से 10 की ही पहचान हो पाई है. 170 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. बुधवार रात को बताया गया था कि JCB मशीनें अब लगातार चल रही हैं. मलबा अब आसानी से निकल रहा है.

टनल में फिर शुरू हुआ बचाव कार्य

एक बार फिर टनल से गाद निकालने का काम शुरू हो गया है. इंडियन आर्मी की रेस्क्यू मशीन है वह अंदर गई है और वह वहां से गाद निकाल रही है. हालांकि यह पहली मशीन है जिसको एक्सपेरिमेंट के तौर पर अंदर भेजा गया है यह देखने के लिए कि अंदर से पानी तो नहीं आ रहा है. लेकिन मशीन पहली बार अंदर से गाद निकाल कर सामने आई है उसमें कहीं भी पानी नजर नहीं आ रहा है ऐसे में संभव है कि जल्द ही ऑपरेशन शुरू किया जाए

पानी के कारण ड्रिलिंग कुछ देर के लिए रोकी गई

उत्तराखंड में अभी भी बचाव कार्य जारी है. NTPC के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि हम 6 मीटर की दूरी तक पहुँच गए और फिर महसूस किया कि वहाँ पानी आ रहा है. अगर हम जारी रखते, चट्टानें अस्थिर होतीं, तो समस्याएँ होतीं. इसलिए हमने समय के लिए ड्रिलिंग ऑपरेशन को निलंबित कर दिया है.

रेणी गांव के पास पानी का लेवल बढ़ा, रोका गया काम

रेणी गांव से मैसेज आया है कि वहां पानी का लेवल बढ़ गया है. इस वजह से काम राहत-बचाव का काम रोका गया है. टनल के पास के काम को इसलिए रोका गया है क्योंकि ऊपर से यह मैसेज आया है ऋषि गंगा के पास से अचानक पानी का लेवल बढ़ गया है इस को ध्यान में रखते हुए काम को रोका जाए और अब इंतजार हो रहा है कि वह पानी कब तक नीचे आता है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम भी टनल से बाहर निकल गई है. भारी-भारी मशीनें जिनके पानी में बहने की आशंका थी उनको भी बाहर निकाला गया है.

उत्तराखंड की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने किया चमौली का दौरा

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चमोली ज़िले के तपोवन का दौरा किया. राज्यपाल ने कहा, “हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. यह प्राकृतिक आपदा है जो किसी के वश में नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि अंदर फंसे लोग जल्दी बाहर आएं.”

उत्तराखंड हादसा: 204 लापता, 35 शव बरामद

उत्तराखंड की राज्य सरकार ने आज दोपहर में बताया कि तबाही के बाद अबतक 204 लोग लापता हैं. फिलहाल मिले शवों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. यह पहले 34 थी. इसमें से 10 की पहचान हुई है. तपोवन टनल को किसी तरह खोलने का काम चल रहा है. फिलहाल उसमें काफी रुकावटें आ रही हैं. वहां 20-30 लोग फंसे हो सकते हैं.

उत्तराखंड में शवों के डीएनए सैंपल संभालकर रख रही पुलिस

उत्तराखंड में पुलिस ने अब तक 34 शवों को बरामद किया है. इनके डीएनए सैंपल को संभाल कर रखा जा रहा है. इनमें से 10 शवों की अभी पहचान हो पाई है. पुलिस ने एक लिस्ट भी जारी की है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी.

नीडल में दिक्कत, तपोवन टनल में ड्रिलिंग का काम रोका गया

ड्रिलिंग मशीन का नीडल सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है. ऐसे में ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया है और ड्रिलिंग का काम रोककर कीचड़ निकालने का काम चल रहा है. मतलब पहले की तरह कीचड़ और मलबा निकालना शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि दूसरी ड्रिलिंग मशीन का नीडल शाम तक आ पाएगा उसके बाद ही नए सिरे से ड्रिलिंग हो पाएगी.

उत्तराखंड में दो पुलिसवालों ने भी हादसे में गंवाई जान

उत्तराखंड में दो पुलिसवालों ने भी हादसे में जान गंवाई. उनके शव बरामद हो चुके हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके लिए ट्विट किया था. इसमें लिखा, ‘चमोली में आई प्राकृतिक आपदा में हमने अपने उत्तराखण्ड पुलिस के दो जांबाज जवानों को खोया है। हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी और कांस्टेबल बलवीर सिंह गड़िया के समर्पण और जज्बे को कोटि-कोटि नमन.’

तपोवन टनल में की जा रही वर्टिकल ड्रिलिंग

अपर्णा कुमार, DIG, ITBP ने बताया कि टेक्निकल टीम सर्वे और रेक्की कर रहे हैं. तपोवन टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग का काम चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि टनल के अंदर कुछ लोग हो

9 शवों की हुई पहचान, लिस्ट जारी

उत्तराखंड हादसे में जान गंवाने वाले मृतक जिनकी पहचान हो चुकी है सरकार ने उनके नाम जारी किए हैं. लिस्ट के मुताबिक, फिलहाल 9 लोगों की पहचान हुई है. वैसे अबतक 34 शव बरामद किए गए हैं.

झूला पुल बना रहे ITBP जवान

उत्तराखंड में तबाही की वजह से कुछ गांव कट गए है. उनके रास्तों को फिर से जोड़ने के लिए ITBP झूला पुल बना रही है. इसकी मदद से राशन आदि पहुंचाया जाएगा.

टनल में 6.5 मीटर तक ड्रिल पूरा

टनल में छेद करने का काम रात दो बजे से जारी है. उत्तराखंड के डीजीपी ने बताया कि फिलहाल 6.5 मीटर तक ड्रिल हो गई है. 13 मीटर तक ड्रिल करने की बात कही जा रही है.

रात भर जारी रहा टनल में सुराख बनाने का काम

उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 5वां दिन है. अब रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ा बदलाव किया गया है. रातभर टनल में सुराख बनाने का काम किया जाता रहा. टनल के ऊप 13 मीटर गहरा सुराख बनाया जा रहा है. टनल में फंसे लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश हो रही है.

अब आसानी से निकल रहा मलबा

उत्तराखंड: चमोली में तपोवन सुरंग में बचाव कार्य जारी है. ITBP की DIG अपर्णा कुमार ने बताया, “सुरंग में बचाव कार्य करने में अब कोई बाधा नहीं आ रही है. JCB मशीनें अब लगातार चल रही हैं. मलबा अब आसानी से निकल रहा है. NDRF, SDRF, ITBP मिलकर काम कर रहे हैं.”

अब तक 34 शव बरामद

उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से जो तबाही मची उसके बाद राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है. अब तक वहां 34 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इसमें से 10 की ही पहचान हो पाई है. 170 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here