50 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 12 घायलों को ITPB हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज

उत्तराखंड में बचाव अभियान लगातार जारी है (फोटो - इंडियन आर्मी)

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद जो तबाही मची उससे निपटने का काम जारी है. राहत और बचाव कार्य बेहद तेजी के साथ किया जा रहा है. अब तक 26 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें लगातार काम में जुटी हैं. सोमवार को भी रात भर बचाव कार्य चला है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल तपोवन में राहत और बचाव कार्यों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ के अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की थी.

मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा

लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

206 लापता लोगों में से 33 के शव बरामद, 7 मानव अंग भी रेस्क्यू – अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान जारी करके कहा है कि 197 लोग अभी लापता, लापता लोगों की खोज युद्ध स्तर पर जारी है. दूसरी टनल 35 में से 25 लोग फंसे हुए हैं. नेवी और एयरफोर्स की टीम बचाव कार्य मे लगी है. आर्मी द्वारा टनल के गेट पर मलबे को साफ किया गया है. नेवी की गोता खोर टीम भी राहत में जुटी है. प्रभावित इलाके में बिजली बहाल कर दी गयी है. केंद्र राज्य सरकार के साथ है हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. 468 करोड़ रुपये केंद्र की तरफ से दिया गया है. बचाव कार्य युद्ध स्तर पे जारी है. आपदा के 55 घंटे बाद तपोवन घाटी में हुए नुकसान और जनधन हानि का एरियल सर्वे सहित ड्रोन कैमरे और सेंसर से लापता लोगों की लोकेशन ढूंढने के प्रयास भी तेज कर दिए गे हैं. जोशीमठ की तपोवन और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट मे आई जल आपदा मे अब तक 206 लापता लोगों मे से कुल 33 लापता लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, इसके अलावा 7 मानव अंग भी रेस्क्यू टीम ने बरामद किए हैं.

पानी के रिसाव को रोकने के लिए नेवी टीम मार्कोस को बुलाया गया

टनल के अंदर आम दिनों में बड़े टनल में 14 इंच पानी एक सेकंड में आता है, जबकि छोटे टनल में 4 इंच पानी 1 सेकंड में आता है. लगातार पानी के रिसाव को ध्यान में रखते हुए नेवी की टीम मार्कोस को बुलाया गया है.

जान गंवाने वालों के परिवार 20 लाख की मदद – ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि फिलहाल NTPC के 93 लोग लापता हैं. इसमें से 39 फिलहाल टनल में फंसे हो सकते हैं. फिलहाल उन तक पहुंचने की कोशिश जारी है. हम एक अवालांच अलार्म सिस्टम की प्लानिंग कर रहे हैं जो पहले से अलर्ट कर देगा. सरकार जान गंवाने वालों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देगी. बता दें कि यह घोषणा बीती रात ही हो चुकी थी.

ITPB हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए घायल

जोशीमठ हादसे में घायल हुए 12 लोग जिन्हें ITBP ने बचाया था उनको वहीं ITBP के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. आज उनको ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

197 लोग लापता, 192 के नामों की लिस्ट आई

DGP अशोक कुमार ने बताया कि 197 लोग लापता हैं हमारे पास 192 लापता लोगों के नामों की लिस्ट आई है, उनमें से 30 शव मिल चुके हैं। बचे हुए लोगों के लिए सर्च अभियान जारी है. डीजीपी ने बताया कि कुल 30 डेड बॉडी में से 3 आज मिली हैं.

उत्तराखंड त्रासदी पर बोले अमित शाह

उत्तराखंड में हुई त्रासदी पर अमित शाह राज्यसभा में जानकारी दे रहे हैं. शाह ने कहा ITBP के 450 जवान, NDRF की 5 टीम, सेना की 8 टीम, नेवी की एक टीम और 5 हेलिकॉप्टर उत्तराखंड में बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. अमित शाह ने राज्यसभा में यह भी कहा कि अब बाढ़ के आसार नहीं है, ऐसा राज्य सरकार ने बताया है.उन्होंने बताया कि पुल बहने से 13 गांव से संपर्क कटा है, जिसे फिर जोड़ने की कोशिश जारी है. शाह ने कहा कि पीएम इसपर नजर बनाए हुए हैं. सदन में इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई. अमित शाह ने बताया कि अभी 197 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. लेकिन इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है.

एयर फोर्स लगातार पहुंचा रही राहत सामग्री

उत्तराखंड में Mi 17 एयरक्राफ्ट राहत सामग्री और राहत कर्मियों को लेकर जोशीमठ पहुंचा. भारतीय वायुसेना लगातार राहत काम में जुटी है.

तपोवन टनल का लेआउट

Tapovan Tunnel Main

एग्जिट पाइंट पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया

टनल के एग्जिट पाइंट पर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. वहां बहुत ज्यादा मलबा होने की वजह से ऐसा किया गया है.

हरियाणा सीएम ने उत्तराखंड त्रासदी कोष में दिए 11 करोड़

उत्तराखंड त्रासदी कोष में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 11 करोड़ रुपये दिए हैं. बता दें कि रविवार को जोशीमठ के पास ग्लेशियर फटने की वजह से उत्तराखंड में हादसा हुआ था, जिसमें अबतक 29 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं 171 लोग लापता बताए गए थे.

जोशीमठ हादसे के बाद अब तक 29 शव बरामद – पुलिस

मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं, तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं: अशोक कुमार, DGP

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली ज़िले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि फिर से घरों को बनाने में सरकार लोगों की मदद करेगी.

रैणी गांव से दो और शव बरामद

उत्तराखंड के रैणी गांव से दो और शव बरामद हुए हैं. इसके साथ अबतक बरामद शवों की संख्या 28 हो गई है. बता दें कि कुल 171 लोगों के लापता होने की बात कही गई थी. दूसरी तरफ टनल के दूसरे छोर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है. मतलब अब टनल के एंट्री और एग्जिट दोनों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

तपोवन एरिया का जायजा ले रही वैज्ञानिकों की टीम

DRDO वैज्ञानिकों की टीम आज तपोवन एरिया और ग्लेशियर के आसपास का जायजा ले रही है. ये रेकी एयरफोर्स की मदद से हो रही है.

NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंची

भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर में गाज़ियाबाद से NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंची. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप आज उत्तराखंड में हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे.

उत्तराखंड मसले पर अमित शाह देंगे बयान

केंद्रीय रक्षा मंत्री अमित शाह आज चमौली में हुए ग्लेशियर हादसे पर राज्यसभा में बयान देंगे. अमित शाह दोपहर 11.30 बजे राज्यसभा को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड में ग्लेशियर गिरने से अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. 171 लोग लापता बताए गए हैं.

50-60 मीटर के आगे लोगों के मिलने की उम्मीद – सेना

सेना की तरफ से राजीव छुपर ने बताया कि 150 मीटर का टनल खाली हो चुका है. 50-60 मीटर आगे जाकर एक टर्न आता है, वहां लोगों के फंसे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया हवाई सर्वे

हादसे वाली जगह का हवाई सर्वे करने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये रणनीति बनी है कि वहां(टनल) दो मशीनों से काम लिया जा सकता है ताकि ​जल्दी लोगों को रेस्क्यू किया जा सके. टनल के अंदर 30-35 लोगों के फंसे होने की संभावना है, उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

12 घायलों से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

जिन 12 घायलों को रेस्क्यू किया गया है वो ITBP के इस अस्पताल में भर्ती हैं, सभी ठीक हैं. उन्होंने बताया कि शरीर में काफी दर्द है, डॉक्टरों का कहना है कि ये धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा. जो 360 परिवार पुल के ढहने से ज़िले से कट गए हैं मैं उनसे संपर्क करने जा रहा हूं: त्रिवेंद्र सिंह रावत

टनल में तीन बोलेरो गाड़ियां, स्कार्पियो, जेसीबी फंसी हैं

उत्तराखंड में पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा. आर्मी की इंजीनियरिंग सर्विस के जवान इसमें जुटे हैं. बाक़ी टीमें सिर्फ असिस्टेंस कर रही हैं. टनल में तीन बोलेरो गाड़ियां, स्कार्पियो, जेसीबी फंसी है. एक एजीएम लेवल के ऑफिसर अंदर हैं. माना जा रहा है कि मिट्टी को अंदर तक जाने से रोकने में इन गाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई होगी और यही कारण है अंदर मौजूद लोग के ज़िंदा होने की उम्मीद बाक़ी है.

घायलों से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. ये घायल लोग जोशीमठ में स्थित ITBP के हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

ITBP देहरादून के डीआईजी बोले – रातभर निकाला गया तपोवन टनल से मलबा

कल रातभर वहां (तपोवन टनल) आर्मी, ITBP, SDRF और NDRF की टीम मलबा निकालने में लगी हुई थी. ज्यादा से ज्यादा मलबा निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है: अपर्णा कुमार, डीआईजी, सेक्टर हेडक्वार्टर, ITBP देहरादून

दोपहर तक टनल खुलने की उम्मीद

टनल में ​थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है. हमें उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी. कुल 26 शव बरामद हुए हैं: अशोक कुमार, उत्तराखंड के डीजीपी

उत्तराखंड हादसे के बाद किस राज्य के कितने लोग लापता

उत्तराखंड की महातबाही में अलग-अलग राज्यों के 171 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसमें उत्तराखंड के 42, यूपी के 42, झारखंड 13, बिहार 03, पश्चिम बंगाल 03, पंजाब 04, जम्मू कश्मीर 02, नेपाल 02 शामिल हैं.

तपोवन की सुरंग में भी बचाव कार्य जारी

तपोवन की सुरंग में आज सुबह भी बचाव कार्य जारी है. माना जा रहा है कि सुरंग के अंदर अब भी लोग फंसे हैं. SDRF कर्मी अन्य टीमों के साथ इस बचाव कार्य में जुटे हैं. देखिए देर रात की तस्वीरें

जोशीमठ की सुरंग में चल रहा बचाव कार्य

जोशीमठ की जिस सुरंग में रेस्कयू ऑपरेशन चल रहा है वह करीब 2 किलोमीटर लंबी है. इस सुरंग का सिंगल एक्जिट और सिंगल एंट्री पाइंट है. इसलिए काफी वक्त लग रहा है. फिलहाल 180 मीटर तक खुदाई हो चुकी है.

ITBP की टीम ने रात भर निकाला मलबा

यह वीडियो देखिए. किस तरह ITBP की टीम ने रात भर तपोवन वाली सुरंग से मलबा निकालने के लिए रात भर काम किया. बता दें कि अब तक 26 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं 171 लापता बताए जा रहे हैं.

NTPC को 1500 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ इलाके का दौरा किया. उन्होंने बताया, “बचाव दल तपोवन सुरंग के 130 मीटर अंदर तक जा चुका है. अब और 50 मीटर अंदर तक पहुंचने में 2.5-3 घंटे लग सकते हैं. NTPC को 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.”

UP सीएम ने की एक उच्च स्तरीय बैठक, हेल्पलाइन नंबर जारी

यूपी सीएम ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान एक टोल फ्री नंबर 1070 और व्हाट्सएप नंबर 9454441036 उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए स्थापित किया गया है. सीएम ने हरिद्वार में राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी आदेश दिया है. एके अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह.

आखिरी छोर तक पहुंचने की कोशिश तेज – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

यहां आर्मी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी की टीमें बेहतर तालमेल के साथ बचाव अभियान कर रही है। मैं उनसे संतुष्ट हूं। अब तक 26 शव बरामद हुए हैं। बचाव अभियान तब तक चलेगा जब तक हम आखिरी छोर तक नहीं पहुंच जाते: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल की मीटिंग

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तपोवन में राहत और बचाव कार्यों पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और जोशीमठ के अन्य एजेंसियों के साथ बैठक की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here