बैंक से लोन… रिश्तेदारों से लिया उधार, पिता चलाते हैं ढाबा, यूएस से खाली हाथ लौटी बेटी

अमेरिका ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट कर दिया है। इनमें जगरांव की रहने वाली मुस्कान भी शामिल है। अमेरिकी एयरफोर्स का ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ विमान बुधवार दोपहर करीब दो बजे अमृतसर एयरफोर्स बेस पर उतरा।

मुस्कान मूलतः जगरांव के मोहल्ला प्रताप नगर की रहने वाली है। वह एक साल पहले ही स्टडी वीजा पर यूके गई थी, जहां कुछ महीने रुकने के बाद एक एजेंट के जरिये अवैध तरीके से अमेरिका पहुंच गई। वहां करीब एक महीने तक रहने के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया।

मुस्कान के पिता जगदीश कुमार पुरानी सब्जी मंडी रोड पर एक ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि चार बेटियों में सबसे बड़ी मुस्कान को विदेश में बसने का सपना देखा था। वह आइलेट्स कर बीती 4 जनवरी, 2024 में पढ़ाई करने के लिए यूके गई थी। इसके लिए बैंकों से कर्ज लिया और रिश्तेदारों से पैसे उधार लिए। उन्हें आज ही पता चला कि बेटी को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है।

इमिग्रेशन और कस्टम क्लियरेंस के बाद मुस्कान को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया। देहात पुलिस के कर्मचारी सुबह से ही उसे लेने अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे। मुस्कान की वापसी से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक जनवरी 2025 को अमेरिका पहुंची थी मुस्कान
उसके डिपोर्ट होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उसके पिता और माता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसकी बहन रिया ने बताया कि मुस्कान उनमें सबसे बड़ी थी। इसके बाद रितिका बहनों में सबसे छोटी है। उसके पिता जगदीश कुमार का कहना है कि उन्हें भी आज ही पता चला कि मुसकान को डिपोर्ट किया गया है तो वह अमृतसर जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन फिर पता चला कि जगरांव पुलिस उसे लेने गई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एक जनवरी, 2025 को ही अमेरिका पहुंची थी लेकिन वह अमेरिका कैसे पहुंची, उन्हें नहीं पता। जब बेटी से बात हुई तो उसने बताया कि वह विमान से अमेरिका जा रही है। इसके लिए उनकी बेटी ने एजेंट की फीस भी भरी थी, जो यूके का ही रहने वाला था।

मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे एयरपोर्ट
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाब के लोगों से मिलने एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैंने पंजाबियों से अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करने की भी अपील की थी और दुनिया भर में अवसरों का लाभ उठाने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को विदेश यात्रा करने से पहले कानूनी तरीकों की जानकारी प्राप्त करने, शिक्षा और भाषा कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here