मणप्पुरम की ब्रांच में लोन लेने के बहाने लूट..

चूरू में नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में सोमवार को मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से दिनदहाड़े 17 किलो गोल्ड (करीब 9 करोड़ रुपए) और 8.92 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने वारदात को सिर्फ 12 मिनट में अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश आराम से फरार भी हो गए। घटना के बाद हरियाणा बॉर्डर सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवा दी गई। लूट में शामिल 2 बदमाशों को हरियाणा के हिसार में पकड़ लिया गया। इन्हें लूट के करीब 3 घंटे बाद 6 बजे उकलाना-सूरेवाला मोड़ पर पकड़ा गया। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में राजस्थान पुलिस को जानकारी दी है।

चूरू के रिलायंस मॉल के पास मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की शाखा है। दोपहर करीब तीन बजे 4 बदमाश यहां पहुंचे। उस दौरान ब्रांच में मैनेजर समेत 4 लोग मौजूद थे। बदमाशों ने हथियारों से सभी को धमकाया और सोने के गहने और कैश लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर SP नारायण टोगस, ASP योगेंद्र फौजदार, DSP ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कछावा सहित FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

लोन लेने की बात बोलकर घुसे
ब्रांच हेड प्रह्लाद सैनी ने बताया कि चारों बदमाश शाखा में गोल्ड लोन लेने की बात कहकर अंदर आए। इनमें से एक बदमाश ने अपनी अंगूठी देकर कहा कि लोन लेना है। इसके बाद स्टाफ पर पिस्टल तान दी। उस दौरान वह खाना खा रहे थे। बदमाश ने उन पर भी पिस्टल तान दी। शाखा का शटर बंद कर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। चाबी लेकर स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश करीब साढ़े आठ लाख रुपए और सोना लूटकर ले गए।

मोबाइल लेकर बाथरूम में बंद किए

बदमाश जैसे ही बैंक के अंदर घुसे तो हथियारों को लहराते हुए कर्मचारियों को धमकाया। अंदर से शटर नीचे गिरा दिया। एक बदमाश ने बैंक में मौजूद लोगों को एक लाइन में खड़ा करवा लिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने उनके मोबाइल लेकर अपने पास रख लिए। तब बदमाशों ने जांच के बाद सभी लोगों को बाथरूम में बंद कर दिया और बाहर से लॉक कर दिया। रिवॉल्वर दिखाकर डराया-धमकाया। उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की। मारपीट कर लॉकर की चाबी मांगी। इसके बाद गोल्ड व रुपए निकाल कर बैग में डाल लिए। जाते समय शटर को बाहर से बंद करके चले गए।

CCTV की हार्डडिस्क भी निकाली

बदमाश दो बाइक पर आए थे। बाइक उन्होंने ब्रांच के बाहर ही खड़ी की थीं। इसके बाद अंदर चले गए। लूट के बाद चारों बदमाश बाइक से ही भाग निकले। जाते समय वे CCTV की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। बाहर लगे कैमरे में बाइक पर जाते दो बदमाशों की फुटेज सामने आई। इसके बाद पुलिस ने बाइक नंबर पहचाना और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

कार से भाग रहे थे, दो को हरियाणा से दबोचा

लूट के बाद राजस्थान और हरियाणा में नाकाबंदी कराई गई। चूरू एसपी नारायण टोगस ने बताया कि हिसार में सुरेवाला चौक से दो बदमाशों को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे लूट के बाद बाइक को चूरू में ही छोड़ गए थे। वहां से वे i-20 कार में सवार हो गए थे। पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। सुरेवाला चौक पर पुलिस ने कार को घेर लिया। तब बदमाश कार को छोड़ कर भागे। पुलिस ने शाहदाब सहित दो बदमाशों को बैग के साथ पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश भीड़ का फायदा उठा भाग गए। पुलिस दोनों को तलाश कर रही है। खुद एसपी भी पुलिस टीम के साथ हरियाणा पहुंच गए। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस चूरू लेकर पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here