लखनऊ: डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को कार ने रौंदा, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हसनगंज में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक टाटा सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अस्पताल में दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा दो और मजदूरों की भी हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

ये घटना नदवा कॉलेज रोड की है. ये भीषण सड़क हादसा रात 12:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में हनुमान सेतु की ओर से एक सूमो आ रही थी. वहां डिवाइडर पर मजदूर सो रहे थे. तभी सूमो अनियंत्रित होकर उन मजदूरों पर चढ़ गई और उन्हें रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा कर रुक गई. हादसे के बाद सूमो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में दो मजदूरों की मौत

इसके बाद डिवाइडर पर सो रहे लोगों को तड़पता देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KJMU) ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो मजदूर अभी भी गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस घटना की पूरी जानकारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसा हुआ. इसके साथ ही फरार ड्राइवर की तलाश भी पुलिस कर रही है. वहीं हादसे में मारे गए मजदूरों की पहचान भी की जा रही है. अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी. मजदूरों को रौंदने के बाद ये गाड़ी काबू में नहीं हुई और दूर तक चली गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here