लुधियाना: नंबरदार सफाई कर्मी से दो साल से ले रहा था घूस, विजिलेंस ने दबोचा

पंजाब के लुधियाना में नगर निगम का नंबरदार सफाई कर्मी से हर महीने 6000 रुपये रिश्वत लेता था। नंबरदार का यह काला कारनामा दो साल से चल रहा था। परेशान होकर सफाई सेवक ने सीएम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी। विजिलेंस टीम ने शिकायत की जांच करने के बाद आरोपी नंबरदार को दबोच लिया है।  

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने नगर निगम जोन-बी लुधियाना के आरोपी नंबरदार संजय कुमार निवासी सरपंच कॉलोनी लुधियाना को सफाई सेवक से प्रति माह 6,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 विजिलेंस ने यह कार्रवाई मामले में शिकायतकर्ता नगर निगम लुधियाना के सफाई सेवक संदीप निवासी एलआईजी कॉलोनी जमालपुर की तरफ से मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई शिकायत के बाद की है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि संजय कुमार उसकी हाजिरी लगाने और हाजिरी का रिकॉर्ड रखने के लिए मासिक रिश्वत देने की मांग करता था। इस उद्देश्य के लिए आरोपी ने पिछले दो सालों में अब तक उससे 1,40,000 रुपये वसूल किए हैं। शिकायतकर्ता ने दावों को साबित करने के लिए आरोपी के साथ रिश्वत की मांग से संबंधित एक ऑडियो रिकॉर्ड भी विजिलेंस को दी गई। 

शिकायत की पूरी जांच के बाद आरोप सही पाए गए। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया है। इस मामले की आगे जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here