मप्र: भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी नए वर्ष की शुभकामनाएं

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेशवासियों को नए कैलेंडर वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही कोरोना को लेकर जागरूक रहने की अपील भी की है। साथ ही पार्टी के प्लान को लेकर चर्चा की।

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेशवासियों के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध करना चाहता हूं कि जिस प्रकार से कोरोना संकट बढ़ रहा है, तीसरी लहर की आहट हो रही है। उसे लेकर हमारी सरकार, मुख्यमंत्री पूर प्रशासनिक तंत्र के साथ काम कर रहे हैं, उससे तैयारी ठीक है। हम अलर्ट हैं, लेकिन हमें और सजग रहने की जरूरत है। मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकार ने जो प्रावधान किए हैं उनका पालन करें। साथ ही जो वैक्सीन लगवाने से रह गए हैं, वे दोनों डोज लगवा लें। वैक्सीन ही बचने का सबसे बड़ा माध्यम है। संकट अभी टला नहीं है। आने वाले समय में हमें और सावधान रहने की जरूरत है।

वीडी शर्मा ने इस नए साल पर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की। सरकार की योजनाओं के विस्तार-प्रसार के साथ ही संगठन को सुदृढ़ करने कीक बात भी कही। शर्मा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बार-बार लोगों से कोरोना से प्रति सावधानी बरतने की अपील भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here