मध्य प्रदेश:इलाज के दाैरान,कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर में लंबे समय बाद अचानक से कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से शहर के डाक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अफसर चिंतित हैं। जिस मरीज की मौत हुई है, वह पहले से मधुमेह और हाइपरटेंशन से ग्रसित था। इसके चलते महज दो दिन में ही उसके फेंफड़ों तक संक्रमण पहुंच गया और वह गंभीर रूप से बीमार हो गया। उसे पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पाजिटिव रिपाेर्ट आने पर उसे जयारोग्य अस्पताल रैफर किया गया। जहां इलाज के दाैरान मरीज की माैत हाे गई। उधर शुक्रवार को कोरोना के तीन और पाजिटिव मरीज मिले। अब शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है।

सिटी सेंटर स्थित गार्डन होम्स के रहने वाले हरिशंकर श्रीवास्तव मधुमेह और हाइपरटेंशन के मरीज थे। उन्हें कुछ दिनों से बुखार था, 28 जून को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनके परिजन उन्हें अपोलो हास्पिटल लेकर पहुंचे। कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। उनका इलाज अपोलो हास्पिटल में ही चल रहा था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई तो उन्हें जयारोग्य अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां बीती रात उनकी मौत हो गई। उनका आरटीपीसीआर टेस्ट दोबारा कराया गया था। उनकी मौत होने के बाद शुक्रवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट आई, जाे निगेटिव थी। उनके फेंफड़ों तक संक्रमण पहुंच गया था, जिसके चलते लगातार उनका आक्सीजन लेबल गिर रहा था। उनकी मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी हैरान हैं, क्योंकि लंबे समय बाद कोरोना से मौत हुई है। रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। शुक्रवार को तीन मरीज पाजिटिव निकले। 182 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से तीन पाजिटिव निकले। अभी 23 पाजिटिव मरीज ग्वालियर में हैं। शुक्रवार को दो मरीज डिस्चार्ज भी किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here