मध्य प्रदेश:इंदौर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार रात नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इंदौर क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने भवरकुआं थाना स्थित फैक्ट्री से 4200 किलो नकली घी व 4100 किलो चायपत्ती बरामद की है। बताया जा रहा है कि घी की कीमत जहां 20 लाख रुपये तो चायपत्ती का मूल्य सात लाख रुपये है। 

गुजरात व महाराष्ट्र से लाते से एक्सपायरी डेट का घी
पूछताछ में पता चला है कि वडोदरा व गुजरात से एक्सपायटरी डेट का घी लाकर उसकी नई पैकजिंग की जाती थी। इसके बाद उसे अपने ब्रांड मदर चॉइस के नाम से मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भेजा जाता था। मामला सामने आने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

काफी दिनों से मिल रही थी नकली घी बनाने की सूचना 
एएसपी गुरु पाराशर का कहना है कि क्राइम ब्रांच को कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि ग्राम पालदा के फार्म श्रीरामपुर डेयरी इंडस्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है। यहां एक्सपायरी डेट का घी लाकर उसे दोबारा पैकजिंग करके बेचा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर छापेमारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here